जयपुर. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आशा सहयोगिनियों से चिकित्सा विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर चर्चा की. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग की ओर से योजनाएं आमजन के लिए लागू की जाती है. लेकिन, इन योजनाओं को आमजन तक आशा सहयोगिनी द्वारा पहुंचाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि आशा सहयोगिनी के प्रयासों के चलते प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी देखने को मिली है.
पढ़ें- फोन पर दिए तीन तलाक के मामले में महिला ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
आज मंत्री रघु शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशभर की आशा सहयोगिनियों से विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर चर्चा की. मंत्री ने इस दौरान कहा की वर्तमान में प्रदेश में प्रजनन दर 2.6 प्रतिशत है और सरकार और चिकित्सा विभाग आशा सहयोगिनी के प्रयास से इसे कम करने का प्रयास कर रहा है.
पढ़ें- नागौर-बीकानेर हाइवे पर पलटी कार, हादसे में नागौर विधायक घायल
गौरतलब है कि प्रदेश में वर्तमान में 55 हजार 816 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 51 हजार 679 आशा सहयोगिनी कार्य कर रही है. आज हुई वीसी में चिकित्सा मंत्री के अलावा चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.