जयपुर. जिले में बुधवार को महापौर विष्णु लाटा ने जनसुनवाई की. जहां काफी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. लोगों ने ज्यादातर पानी, बिजली, सड़क की समस्याए बताई. साथ ही लोगों ने बारिश के बाद क्षेत्र में हो रही समस्याएं भी बताई. महापौर ने लोगों की समस्याएं सुनकर जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
पढ़ें- जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह
महापौर ने 60 वृद्धजनों को पेंशन के कागजात देकर वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया. वहीं 55 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिया गया. साथ ही एक व्यक्ति को भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी गई. वहीं कई व्यक्तियों को जन्म प्रमाण पत्र और विवाह प्रमाण पत्र भी वितरित किए. महापौर विष्णु लाटा ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान पानी, बिजली, सड़क और सफाई से संबंधित समस्याएं ज्यादा सामने आई है. साथ ही एक मकान स्वीकृति के आदेश जारी किए गए हैं.
वहीं लोगों की समस्याओं के लिए जोन उपायुक्त को निर्देशित किया गया है कि सात दिन में समाधान करके रिपोर्ट पेश की जाए. साथ ही डीसी को आदेश दिया कि समस्याओं के लिए सूची बनाई जाए. जिससे आगे आने वाले बजट में स्वीकृति के प्रयास किए जा सके.