ETV Bharat / city

नए साल पर हेरिटेज मेयर ने बढ़ाया उत्साह, समय से कार्यालय आने पर अधिकारी-कर्मचारियों का तिलक लगाकर किया स्वागत

जयपुर में शुक्रवार को साल 2021 के पहले दिन महापौर मुनेश गुर्जर ने सरकारी कार्यालय में समय पर पहुंचने वाले कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त और एडिशनल कमिश्नर का काम संभाल रहे सलीम खान भी मौजूद रहे.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Mayor Munesh Gurjar
महापौर मुनेश गुर्जर ने समय पर कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 5:31 PM IST

जयपुर. साल 2021 के पहले दिन हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कार्यालय समय पर पहुंचने वाले कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया. हालांकि इस दौरान अधिकारियों में से महज उपायुक्त और एडिशनल कमिश्नर का काम संभाल रहे सलीम खान ही मौजूद रहे.

सरकारी कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के आने का समय सुबह 9:30 पर निर्धारित है. हालांकि नगर निगम कार्यालयों पर ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या कम ही है, जो तय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहते हैं. ऐसे में आज साल 2021 के पहले दिन हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने पहल करते हुए कार्यालय समय पर पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.

महापौर मुनेश गुर्जर ने समय पर कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का तिलक लगाकर किया स्वागत

मुनेश गुर्जर ने होमगार्ड, सफाई कर्मचारी से लेकर मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों के भी तिलक लगाकर नए साल में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया. हालांकि हेरिटेज नगर निगम के अधिकारियों के नाम पर महज एडिशनल कमिश्नर का काम देख रहे सलीम खान ही मौजूद रहे.

महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि जो समय की कीमत समझते हैं, वो हमेशा आगे बढ़ते हैं और उन्हीं पर ईश्वर और प्रकृति की कृपा भी बरसती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उनके साथी हैं उन्हीं के साथ मिलकर काम करना है और इन्हें परिवार जैसा आभास होना चाहिए. महापौर ने सिंधी कैंप और जनाना अस्पताल स्थित इंदिरा रसोई में खाना खाने वाले लोगों को कंबल भेंट कर नए साल की शुभकामनाएं भी दी.

पढ़ें- जयपुर पुलिस ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बांटी मिठाइयां, नए साल की दी शुभकामनाएं

बता दें कि हाल ही में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसके अनुसार कर्मचारी और अधिकारी निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यालय में रहेंगे. इसमें दोपहर 1:30 से 2 तक का समय लंच का रहेगा और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी महीने में 3 बार देरी से आएगा, तो उसे आदतन देरी से आने वाला कर्मचारी माना जाएगा. उसके खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा के अंतर्गत 17 सीसीए में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश में जारी किए गए हैं.

जयपुर. साल 2021 के पहले दिन हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कार्यालय समय पर पहुंचने वाले कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया. हालांकि इस दौरान अधिकारियों में से महज उपायुक्त और एडिशनल कमिश्नर का काम संभाल रहे सलीम खान ही मौजूद रहे.

सरकारी कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों के आने का समय सुबह 9:30 पर निर्धारित है. हालांकि नगर निगम कार्यालयों पर ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या कम ही है, जो तय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहते हैं. ऐसे में आज साल 2021 के पहले दिन हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने पहल करते हुए कार्यालय समय पर पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया.

महापौर मुनेश गुर्जर ने समय पर कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का तिलक लगाकर किया स्वागत

मुनेश गुर्जर ने होमगार्ड, सफाई कर्मचारी से लेकर मौके पर मौजूद रहे अधिकारियों के भी तिलक लगाकर नए साल में नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया. हालांकि हेरिटेज नगर निगम के अधिकारियों के नाम पर महज एडिशनल कमिश्नर का काम देख रहे सलीम खान ही मौजूद रहे.

महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि जो समय की कीमत समझते हैं, वो हमेशा आगे बढ़ते हैं और उन्हीं पर ईश्वर और प्रकृति की कृपा भी बरसती है. उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उनके साथी हैं उन्हीं के साथ मिलकर काम करना है और इन्हें परिवार जैसा आभास होना चाहिए. महापौर ने सिंधी कैंप और जनाना अस्पताल स्थित इंदिरा रसोई में खाना खाने वाले लोगों को कंबल भेंट कर नए साल की शुभकामनाएं भी दी.

पढ़ें- जयपुर पुलिस ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को बांटी मिठाइयां, नए साल की दी शुभकामनाएं

बता दें कि हाल ही में संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसके अनुसार कर्मचारी और अधिकारी निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यालय में रहेंगे. इसमें दोपहर 1:30 से 2 तक का समय लंच का रहेगा और यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी महीने में 3 बार देरी से आएगा, तो उसे आदतन देरी से आने वाला कर्मचारी माना जाएगा. उसके खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा के अंतर्गत 17 सीसीए में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश में जारी किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.