ETV Bharat / city

राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत, महापौर ने दिए एपीओ करने के निर्देश

प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस लगातार लोगों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सिविल लाइन और किशनपोल जोन में 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया. साथ ही राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर महापौर ने निरीक्षक को एपीओ करने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर में भ्रष्टाचार का मामला , Heritage Municipal Corporation
महापौर ने दिए राजस्व निरीक्षक को एपीओ करने के निर्देश
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. जयपुर का हेरिटेज नगर निगम प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में मंगलवार को सिविल लाइन और किशनपोल जोन में 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. वहीं हेरिटेज नगर निगम के राजस्व निरीक्षक बैद्यनाथ शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर महापौर ने एपीओ करने के निर्देश दिए.

जयपुर में भ्रष्टाचार का मामला , Heritage Municipal Corporation
महापौर ने दिए राजस्व निरीक्षक को एपीओ करने के निर्देश

हेरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा के राजस्व निरीक्षक बैद्यनाथ शर्मा के खिलाफ पार्षदगण, सब्जी वालों और किराना वालों से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी. वार्ड 71 के पार्षद अरविंद मेठी, वार्ड 42 के पार्षद दशरथ सिंह और वार्ड 46 की पार्षद ज्योति चौहान ने इस संबंध में लिखित में शिकायत भी दी थी. इन शिकायतों पर एक्शन लेते हुए महापौर मुनेश गुर्जर ने बैद्यनाथ शर्मा को तुरंत प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शर्मा के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच उपायुक्त मुख्यालय द्वारा 7 दिन में कर, रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें- सचिन पायलट को भी नहीं थी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की भनक, मनाने में जुटे मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हेरिटेज निगम के ही सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में स्टेशन रोड पर 2 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. साथ ही ₹1600 का कैरिंग चार्ज भी वसूला. वहीं किशनपोल जोन में सतर्कता शाखा की टीम ने 5 प्रतिष्ठानों को सीज कर ₹6200 का चालान किया. ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने टीकाकरण केंद्रों के बाहर सफाई कराने को लेकर निर्देश दिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाने के लिए सभी जोन उपायुक्तों को आदेश जारी किए.

जयपुर. जयपुर का हेरिटेज नगर निगम प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है. इस क्रम में मंगलवार को सिविल लाइन और किशनपोल जोन में 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. वहीं हेरिटेज नगर निगम के राजस्व निरीक्षक बैद्यनाथ शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर महापौर ने एपीओ करने के निर्देश दिए.

जयपुर में भ्रष्टाचार का मामला , Heritage Municipal Corporation
महापौर ने दिए राजस्व निरीक्षक को एपीओ करने के निर्देश

हेरिटेज नगर निगम की सतर्कता शाखा के राजस्व निरीक्षक बैद्यनाथ शर्मा के खिलाफ पार्षदगण, सब्जी वालों और किराना वालों से भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी. वार्ड 71 के पार्षद अरविंद मेठी, वार्ड 42 के पार्षद दशरथ सिंह और वार्ड 46 की पार्षद ज्योति चौहान ने इस संबंध में लिखित में शिकायत भी दी थी. इन शिकायतों पर एक्शन लेते हुए महापौर मुनेश गुर्जर ने बैद्यनाथ शर्मा को तुरंत प्रभाव से एपीओ करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शर्मा के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच उपायुक्त मुख्यालय द्वारा 7 दिन में कर, रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें- सचिन पायलट को भी नहीं थी हेमाराम चौधरी के इस्तीफे की भनक, मनाने में जुटे मंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर हेरिटेज निगम के ही सिविल लाइन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता के नेतृत्व में स्टेशन रोड पर 2 प्रतिष्ठानों को सीज किया गया. साथ ही ₹1600 का कैरिंग चार्ज भी वसूला. वहीं किशनपोल जोन में सतर्कता शाखा की टीम ने 5 प्रतिष्ठानों को सीज कर ₹6200 का चालान किया. ग्रेटर नगर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव ने टीकाकरण केंद्रों के बाहर सफाई कराने को लेकर निर्देश दिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाने के लिए सभी जोन उपायुक्तों को आदेश जारी किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.