जयपुर. राजधानी जयपुर में वेस्ट जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. महावीर मीणा हत्याकांड और हिस्ट्रीशीटर चंद्र सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग का मुख्य ईनामी अपराधी सागर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी गैंग के फरार अन्य 5 बदमाशो को भी पुलिस ने 3 पिस्टल और अन्य हथियार के साथ दबोचा है. वहीं गैंग के ये बदमाश जयपुर शहर में 2-3 हत्याएं करने की भी फिराक में थे. लेकिन समय रहते पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सिंह सागर ने पूरे हत्याकांड और साजिश का पर्दाफाश करते हुए बताया कि, 7 अगस्त 2019 को करधनी थाने के हिस्ट्रीशीटर चंद्र सिंह और उसके साथी विरेंद्र यादव फायरिंग की गई थी. सागर सिंह ने अपने साथी जितेंद्र सिंह के साथ हथियारों से लैस होकर उन पर अंधाधुंध फायरिंग करके हत्या का प्रयास किया था. वहीं कुछ दिन पहले झोटवाड़ा क्षेत्र में सरजीत सिंह चौहान नामक युवक को धमकाने के लिए रात के समय मकान पर अंधाधुंध फायरिंग भी की.
ये पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इतने गंभीर अपराध लगातार करने के बाद अपराधी सागर सिंह का वारदातों को अंजाम देने का सिलसिला नहीं रुका और पुलिस के भरसक प्रयासों के बावजूद भी पकड़ से दूर चल रहा था. इस दौरान आरोपी ने 5 अक्टूबर को लोहा मंडी रोड पर महावीर मीणा नामक युवक की दिनदहाड़े सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
ऐसे में सागर सिंह लगातार हत्या, फायरिंग, जानलेवा हमले, अपहरण, मारपीट जैसे गंभीर अपराधों को लगातार अंजाम देता आ रहा था. पुलिस टीम द्वारा सागर सिंह और उसकी गैंग के सदस्य जितेंद्र सिंह, शिवराज सिंह उर्फ शेखू, शिवराज सिंह उर्फ कालू, कमल गुर्जर को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे जा चुका था.
लेकिन पुलिस के लिए सिरदर्द बना सागर सिंह पुलिस की पकड़ से दूर चला था और गोपनीय सूचना यह भी थी कि जेल में बंद शिवराज सिंह के इशारे सागर सिंह ने कुछ अन्य लोगों को मारने के लिए चिन्हित कर रखा था. ऐसे में इस गैंग के बदमाशों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी लेकिन वेस्ट पुलिस को आखिरकार सफलता मिली.
ये पढ़ेंः मौत का कहर! जेके लोन में फिर हुई तीन मासूमों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 116
खुद को पुलिसकर्मी बताकर काट रहा था फरारी सागर सिंह
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चंद्र सिंह पर फायरिंग करने के बाद बदमाश ने लोसल, डीडवाना के आस-पास के गांव में फरारी काटी और उसके बाद कुछ समय सूरत, दिल्ली, इंदौर आदि शहरों में रहा. अब कुछ माह से बगरू टोल के पास बनी एक रेजिडेंसी में कमरा किया था और मकान मालिक और आस पड़ोस वालों को खुद को पुलिसकर्मी बता रखा था. वहीं इस गैंग के अन्य पैरोल से फरार चल रहे 5 हजार का ईनामी बदमाश मुकेश गोस्वामी और संग्राम सिंह किरडोली भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. संग्राम सिंह सागर गैंग का मुख्य सूत्रधार है. फिलहाल पुलिस सभी बदमाश से पूछताछ कर रही है. जिनके कई और अहम खुलासे हो सकते है.