जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में शनिवार सुबह रोड नंबर 8 स्थित अगरबत्ती और धूप बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री के आसपास स्थित अन्य फैक्ट्रियों में मौजूद मजदूरों ने आग की ऊंची लपटें उठती देख पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी गई.
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं इस दौरान एहतियात के तौर पर इलाके में विद्युत आपूर्ति को 3 घंटे के लिए बाधित (Power supply disrupted Due to fire) करवाया गया. हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
जलकर राख हुआ तैयार और कच्चा माल
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में रोड नंबर 8 स्थित अगरबत्ती और धूप बनाने की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट (Short Circuit In Agarbatti Factory) के चलते आग लगी. फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में तैयार और कच्चा माल रखा हुआ था. जिसके चलते कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए पहले फैक्ट्री से बाहर फैल रही आग पर काबू पाया.
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
साथ ही घटनास्थल के आसपास मौजूद दूसरी फैक्ट्रियों में रह रहे मजदूरों को फैक्ट्रियों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. आगजनी के चलते लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि नुकसान कितनी राशि का हुआ है अभी इसका आकलन नहीं किया गया है. वहीं आगजनी के चलते फैक्ट्री परिसर में बने गोदाम और फैक्टरी की मुख्य इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है. विश्वकर्मा थाना पुलिस इस पूरे हादसे की जांच कर रही है.