जयपुर. राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में रविवार सुबह 5 बजे गुर्जर घाटी स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन फैक्ट्री में अधिक संख्या में केमिकल के ड्रम होने की वजह से आग बढ़ती चली गई. आग को बुझाने के लिए करीब दो दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची जिसके बाद 4 घंटों की मशक्कतों के बाद आग पर काबू (factory caught fire in Jaipur) पाया गया.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत और एसएचओ ब्रह्मपुरी प्रदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. आग की लपटों को देखने के बाद लोग दहशत में हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाकों को खाली करवाया ताकि कोई जनहानि न हो सके. फैक्ट्री के पास एक गैस गोदाम भी बना हुआ था, जिसे पुलिस ने तुरंत खाली करवाया. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है लेकिन पुलिस इस मामले की (14 fire brigade engaged to control Jaipur Fire ) जांच कर रही है.
पढ़ें. Gas Cylinder Fire in Churu: गैस सिलेंडर में लगी आग, दंपती झुलसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाहरगढ़ अभयारण्य क्षेत्र के पास अवैध रूप से केमिकल फैक्ट्री संचालित हो रही थी. फैक्ट्री के पास में ही गैस गोदाम बना हुआ है. घनी आबादी क्षेत्र के बीचों-बीच अवैध केमिकल फैक्ट्री का संचालन हो रहा था. आबादी क्षेत्र मे फैक्ट्री के होने से आसपास में खतरे की आशंका बनी रहती है. प्रशासन को कई बार इस मामले को लेकर अवगत करवाया गया, लेकिन इस अवैध फैक्ट्री पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में लोगों ने इस फैक्ट्री को आबादी क्षेत्र से हटवाने के लिए प्रशासन से मांग की है.
फैक्ट्री के पास में ही बना है गैस गोदाम
फैक्ट्री के पास में ही बड़ा गैस गोदाम भी बना हुआ है. अगर गैस गोदाम तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. आबादी क्षेत्र मे फैक्ट्री होने से खतरे की आशंका बनी रहती है. प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद अवैध फैक्ट्री पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. आज आग की घटना होने से लोगों की जान भी जा सकती थी. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. आबादी क्षेत्र से अवैध फैक्ट्री को यहां से हटवाने के लिए लोगों ने प्रशासन से मांग की है.
पढ़ें. Gas Cylinder Fire in Churu: गैस सिलेंडर में लगी आग, दंपती झुलसे
घटना से आसपास के मकानों को भी नुकसान
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की घटना से आसपास के मकानों में भी काफी नुकसान हुआ है. केमिकल ड्रम फटने से धमाकों से पास के मकानों में दरारें पड़ गईं. आग की लपटों से मकानों की छतों पर रखी प्लास्टिक की टंकियां और अन्य सामान भी जलकर राख हो गए. हालांकि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के बाद समय रहते पुलिस प्रशासन ने आसपास के मकानों को खाली करवा दिया था जिसकी वजह से जनहानि नहीं हुई. फैक्ट्री में आग लगने के दौरान हुए धमाकों से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
पास में एक और फैक्ट्री हो रही संचालित
जिस फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई है, उसके पास में ही एक और केमिकल फैक्ट्री संचालित की जा रही है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की लेकिन फैक्ट्री मालिक ने विरोध शुरू कर दिया. इसकी वजह से प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक को आबादी के बीच से फैक्ट्री हटाने का अल्टीमेटम दिया है.
दो दर्जन दमकल की गाड़ी ने लगाए 150 फेर: फैक्ट्री में सुबह करीब 5:00 बजे आग लगी थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन और दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. करीब 5 से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. दो दर्जन दमकल की गाड़ियों ने 150 फेरे लगाए, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.