ETV Bharat / city

करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट - जोगेंद्र सिंह का पार्थिव देह

जम्मू कश्मीर के तंगधार में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कर्नल सहित 5 जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवान में से एक जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी प्रदेश के करौली में मेहू हिंडौन के रहने वाले थे. वहीं रविवार को उनका पार्थिव देह जयपुर लाया गया है.

jaipur news,  हंदवाड़ा में आतंकी हमला,  rajasthan news,  etvbharat news,  Joginder Singh Solanki,  नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी,  करौली के शहीद जवान,  पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट
पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 3, 2020, 5:57 PM IST

जयपुर. जम्मू कश्मीर के तंगधार में आतंकियों से मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने की खबर है. वहीं इस मुठभेड़ में सेना के कर्नल सहित 5 जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवान में से एक जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी प्रदेश के करौली में मेहू हिंडौन के रहने वाले थे. वहीं रविवार को उनका पार्थिव देह जयपुर लाया गया हैं.

शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद करौली का लाल, पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व

शहीद की खबर जैसे ही जोगेंद्र सिंह के गांव में पहुंची तो गांव में शोक की लहर छा गई. वहीं रविवार को 3:00 बजे सेना के विमान से शहीद जोगेंद्र सिंह का पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट से सेना के ट्रक से पार्थिव देह उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट पर जाट रेजिमेंट की टुकड़ी ने शहीद जोगेंद्र सिंह को अंतिम सलामी दी.

पढ़ेंः आतंकी हमले में शहीद कर्नल आशुतोष का पार्थिव शरीर सोमवार को आएगा जयपुर, मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

इस दौरान परिवहन और सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. प्रताप सिंह खाचरियावास और सेना के जवानों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पूरा देश शहीद जोगेंद्र सिंह के साथ खड़ा है.

उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से 50 लाख देने की बात कही है, शहीद के माता-पिता के खाते में तीन लाख भी दिए जाएंगे. साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई फ्री की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा. गौरतलब है कि शहीद के परिवार में 1 बेटा और पत्नी भी है, वह भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद थी.

जयपुर. जम्मू कश्मीर के तंगधार में आतंकियों से मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने की खबर है. वहीं इस मुठभेड़ में सेना के कर्नल सहित 5 जवान शहीद हुए हैं. शहीद जवान में से एक जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी प्रदेश के करौली में मेहू हिंडौन के रहने वाले थे. वहीं रविवार को उनका पार्थिव देह जयपुर लाया गया हैं.

शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट

पढ़ें: जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद करौली का लाल, पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व

शहीद की खबर जैसे ही जोगेंद्र सिंह के गांव में पहुंची तो गांव में शोक की लहर छा गई. वहीं रविवार को 3:00 बजे सेना के विमान से शहीद जोगेंद्र सिंह का पार्थिव देह जयपुर एयरपोर्ट पर लाया गया. एयरपोर्ट से सेना के ट्रक से पार्थिव देह उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट पर जाट रेजिमेंट की टुकड़ी ने शहीद जोगेंद्र सिंह को अंतिम सलामी दी.

पढ़ेंः आतंकी हमले में शहीद कर्नल आशुतोष का पार्थिव शरीर सोमवार को आएगा जयपुर, मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

इस दौरान परिवहन और सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. प्रताप सिंह खाचरियावास और सेना के जवानों ने शहीद को पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि पूरा देश शहीद जोगेंद्र सिंह के साथ खड़ा है.

उन्होंने राजस्थान सरकार की ओर से 50 लाख देने की बात कही है, शहीद के माता-पिता के खाते में तीन लाख भी दिए जाएंगे. साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई फ्री की जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा. गौरतलब है कि शहीद के परिवार में 1 बेटा और पत्नी भी है, वह भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.