जयपुर. राजधानी के महिला थाना उत्तर में मंगलवार को एक विवाहिता के पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. शादी के बाद कई कारणों को लेकर पति और पत्नी में अनबन इतनी बढ़ गई कि पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया. विवाहिता पति के घर से तो आ गई लेकन अपने पीहर नहीं जा सकी. आत्मग्लानि के चलते उसने अपने घर के पास जहर खा लिया. बीच सड़क अचेत होकर गिरी तो लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो (Married woman suicide in Jaipur) गई.
पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके जीजा समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी जगमाल सैनी ने बताया कि दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करने के अलावा पति पर सुसाइड के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मानसरोवर में रहने वाले मृतका के भाई राजेन्द्र ने पुलिस को बताया कि बहन की शादी कुछ साल पहले इंदौर में रहने वाले सारनाथ से की गई थी.
शादी के कुछ दिन के बाद ही वे लोग बहन को परेशान करने लगे. बहन कई बार परेशान होकर जयपुर आ जाती, तो दोनों पक्षों को समझाया जाता. 4 जुलाई को सूचना मिली की बहन इंदौर से जयपुर के लिए रवाना हुई है क्योंकि जीजा सारनाथ ने उसे घर से निकाल दिया है. वह 5 जुलाई को जयपुर पहुंची और आत्मग्लानि के चलते अपने पीहर के पास ही जहर खा लिया. राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें: पत्नी मायके में थी, पति ने कमरे में फंदा लगाकर कर ली आत्महत्या
तब विवाहिता के शव को उसका पति इंदौर से जयपुर आकर अपने साथ ले गया और अंतिम संस्कार के दौरान भी मृतका के परिवार के सदस्यों के साथ बदतमीजी की. रिश्तेदारों द्वारा समझाए जाने के बाद मृतका के भाई ने घटनाक्रम के 2 महीने बाद विवाहिता के पति सारनाथ समेत उसके परिवार के कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.