जयपुर. जयपुर प्रदेश की राजधानी ही नहीं बल्कि राजस्थान में सियासत का केंद्र भी है, लेकिन राजनीति की इस राजधानी में अधिकतर राजनेता क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं. शहर में ही रहने वाले कई विधायक, मंत्री और राजनेता या तो अस्पताल में कोरोना का उपचार करा रहे हैं या घर पर होम क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं.
प्रदेश में 2 मार्च को कोरोना का प्रवेश इटालियन नागरिक के जरिए जयपुर में हुआ था, लेकिन कुछ ही समय के बाद जयपुर ही सर्वाधिक रूप से इस महामारी की जकड़ में आ गया. प्रदेश में जोधपुर के बाद जयपुर ही ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक 11,223 संक्रमित सामने आ चुके हैं. इस संक्रमण से मौत की बात करें तो जयपुर राजस्थान में पहले नंबर पर है क्योंकि यहां सर्वाधिक 278 मौत अब तक हो चुकी है.
पढ़ें- कोरोना की जद में आए कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता, CM गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना
वहीं, एक्टिव केस के मामले में भी जयपुर प्रदेश में पहले नंबर पर है. इस महामारी की जकड़ में आम ही नहीं बल्कि खास भी आ चुके हैं. यही कारण है कि राजस्थान राजनीति की राजधानी जयपुर के अधिकतर राजनेता आज कोरोना संक्रमण के चलते या तो अस्पताल में हैं या अपने घर पर ही इसका उपचार करवा रहे हैं.
कांग्रेस के ये राजनेता हैं कोरोना संक्रमित
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गज राजनेता कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें सत्ताधारी कांग्रेस के सिविल लाइन से विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, पूर्व महापौर और लोकसभा प्रत्याशी रहीं ज्योति खंडेलवाल, विधानसभा चुनाव में सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज और विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.
भाजपा के ये राजनेता हैं कोरोना संक्रमित
वहीं, भाजपा की बात करें तो जयपुर शहर के सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले भाजपा विधायक और प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, बीजेपी प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव जितेंद्र गोठवाल, निवर्तमान पार्षद भवानी सिंह राजावत और महिला मोर्चा कार्यकर्ता आंचल अवाना कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद को सिविल लाइंस स्थित अपने सरकारी बंगले में आइसोलेट कर रखा है क्योंकि पिछले दिनों वह भी कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आई थी.
पढ़ें- अब कांग्रेस MLA रफीक खान भी कोरोना पॉजिटिव, खाचरियावास को दी गई प्लाज्मा थेरेपी
ये वही राजनेता हैं जिनके संपर्क में अधिकतर लोग आते हैं, लेकिन राजनीति में लोगों से दूर रहना भी मुश्किल है. लिहाजा संक्रमण के सबसे बड़े दूत के रूप में अब इन राजनेताओं को ही देखा जा रहा है. हालांकि, इस महामारी की चपेट में आने के बाद अब कुछ दिनों तक इन्हें अस्पताल या घर के भीतर रहकर ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी राजनीति चमकानी होगी क्योंकि लोगों से मेलजोल अब यह चाह कर भी नहीं कर सकते.