जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब भाजपा विधायकों को कोरोना संक्रमण का डर सताने लगा है. हाल ही में विधायक पब्बाराम विश्नोई के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विधानसभा में जुटे भाजपा के अधिकतर विधायक सकते में हैं और उनके मन में भय भी है. 14 अगस्त को विधानसभा सत्र के लिए पब्बाराम विश्नोई समेत सभी भाजपा विधायक विधानसभा में जुटे थे, उसके ठीक 1 दिन पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भी इन नेताओं की बैठक हुई थी.
अब 16 अगस्त को विश्नोई के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. जिसके बाद से ही उनके संपर्क में आए भाजपा नेता और अन्य विधायक भी परेशान हैं. कुछ विधायकों ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया, तो कुछ ने अपनी कोरोना जांच करवाना ही बेहतर समझा है.
पढ़ें- कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद
नेता प्रतिपक्ष से लेकर पूर्व सीएम तक आए थे संपर्क में...
विधायक पब्बाराम विश्नोई के संपर्क में आने वाले नेताओं में भाजपा के लगभग सभी विधायक और पदाधिकारी शामिल हैं. खासतौर पर बीजेपी विधायक दल की बैठक 13 अगस्त को भाजपा मुख्यालय में हुई थी, तब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और सभी विधायक उसमें शामिल थे. साथ ही केंद्र से भी कई नेता शामिल हुए थे. वहीं, RLP के तीनों विधायक भी इस बैठक में शामिल हुए थे. हालांकि बैठक व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर की गई थी. लेकिन बैठक के बाद लंच की व्यवस्था थी, जिसमें सभी विधायक एक दूसरे से मेल-मुलाकात करते नजर आए थे.
पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, उपनेता प्रतिपक्ष ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन
कोरोना की चपेट में आए यह नेता...
सिर्फ पब्बाराम ही नहीं बल्कि पिछले दिनों कई भाजपा नेता कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. हाल ही में पब्बाराम के साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, राजेंद्र राठौड़ के पुत्र पराक्रम की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. इसके बाद राठौड़ ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.
पिछले दिनों भाजपा विधायक अनीता भदेल, राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडी लाल मीणा, पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल, भाजपा के सहयोगी दल आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. हालांकि अब ये नेता स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और वो अब अपना उपचार करवा रहे हैं. मतलब साफ है प्रदेश में कोरोना का कहर यदि किसी राजनीतिक दल पर ज्यादा पड़ा है तो वो भाजपा है.