जयपुर. अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर लगातार देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को एयरपोर्ट से करीब आधा दर्जन फ्लाइट्स अपने समय से लेट रवाना हुईं. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट का हाल भी ऐसा ही रहा. जिसके चलते 2 फ्लाइट्स को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, बाद में दोनों फ्लाइट्स को क्लियरन्स मिलने के बाद, दोबारा से दिल्ली रवाना किया गया.
बता दें कि एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हुआ. लेकिन, इस बार विंटर शेड्यूल में करीब हर दिन 3 से 4 फ्लाइट अपने समय से लेट ही रवाना हो रही है. इसे लेकर कई बार यात्रियों की ओर से एयरपोर्ट प्रशासन को लिखित में भी शिकायत दी जा चुकी है. इसके बवजूद भी एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. प्राइवेट एयरलाइंस को उनके मनमर्जी से काम करने दिया जा रहा है. ऐसे में फ्लाइट के लेट और रद्द होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं. लेकिन ये प्रावधान कागजों में ही रह गए हैं.
पढ़ें: सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे
उधर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कैट 3 सिस्टम भी लगाया गया था, जिसके अंतर्गत अगर पायलट को 75 मीटर की विजिबिलिटी होती है, तो वह फ्लाइट को टेक ऑफ और लैंड कर सकता है. लेकिन, विंटर शेड्यूल लागू होने के साथ ही इस सिस्टम की भी पोल खुल गई.
गौरतलब है कि शुक्रवार को डाइवर्ट हुई फ्लाइट्स में जयपुर एयर इंडिया की फ्लाइट A1-914 दमाम से जा रही थी. वहीं जयपुर इंडिगो की फ्लाइट 6E-5002 चेन्नई से जा रही थी जिसे डाइवर्ट कर जयपुर भेजा गया.