ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर दिख रही है यात्रियों की कमी, एयरलाइंस कंपनियां रद्द कर रहीं फ्लाइट्स - जयपुर एयरपोर्ट

जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की कमी के कारण कई एयरलाइंस कंपनियां इन दिनों अचानक फ्लाइट्स को रद्द कर रही हैं और यात्रियों को ऐन वक्त पर इसकी सूचना दे रही हैं. साथ ही फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को पैसे रिफंड नहीं कर रही हैं, बल्कि आगामी दिनों में उस राशि से टिकट बुक करने के लिए मजबूर कर रही हैं.

jaipur news rajasthan news
जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियां रद्द कर रही हैं फ्लाइट्स
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 4:02 PM IST

जयपुर. यदि आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ ले. यहां पर कई एयरलाइंस कंपनियां इन दिनों अचानक फ्लाइट्स को रद्द कर रही हैं और यात्रियों को ऐन वक्त पर इसकी सूचना दे रही हैं. हालांकि, एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट रद्द करने के पीछे संचालन कारणों का हवाला दे देती हैं. लेकिन रिपोर्ट की मानें तो किसी भी फ्लाइट में 40 प्रतिशत से कम यात्री होने पर एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट संचालन को उचित नहीं मानती. इस कारण फ्लाइट को रद्द कर दिया जाता है.

जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियां रद्द कर रही हैं फ्लाइट्स

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 25 अगस्त से लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए दो नई फ्लाइट्स शुरू की थी. इन फ्लाइट्स को सप्ताह में 3 दिन संचालित भी किया जा रहा था, लेकिन एयरलाइंस ने दोनों फ्लाइट्स को बंद कर दिया है. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन फ्लाइट्स के 180 सीट की क्षमता वाले विमान के लिए मात्र 30 से 40 यात्री ही मिल पा रहे थे. ऐसे में एयरलाइंस ने विमान खाली चलाने के बजाय फ्लाइट्स को बंद करना ही मुनासिब समझा. हालांकि, जिन यात्रियों ने इन फ्लाइट्स में आगामी दिनों के लिए टिकट बुक कर रखे हैं. उनके लिए अब परेशानी खड़ी हो गई है.

पैसे रिफंड की बजाय यात्रा करने की बाध्यता...

जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों 6 ऐसी फ्लाइट्स भी संचालित हो रही हैं, जो सप्ताह में आधे दिन रद्द हो जाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा आगरा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द होती है. इसके अलावा इन दिनों कोलकाता के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट्स भी अनियमित चल रही हैं. लेकिन, इसमें परेशानी की बात ये है कि फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को पैसे रिफंड नहीं कर रही हैं. बल्कि, आगामी दिनों में उस राशि से टिकट बुक करने के लिए मजबूर कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार कानून में संशोधन कर आत्महत्या पर अंकुश लगाए : रामलाल शर्मा

जानें कौन सी फ्लाइट्स हुई बंद...

  • इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e-6132 बंद हो गई है. ये लखनऊ से उड़कर सुबह 8:25 पर जयपुर पहुंची थी और वापसी में जयपुर से सुबह सवा 9 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होती थी. लेकिन इंडिगो ने इस फ्लाइट को जयपुर रुट पर बंद कर दिया है. अब इसे लखनऊ-चंडीगढ़-श्रीनगर रूट पर संचालित किया जा रहा है.
  • इंडिगो ने अपनी फ्लाइट संख्या 6e-6132 को भी बंद कर दिया है. ये फ्लाइट चंडीगढ़ से उड़कर दोपहर 1:05 बजे जयपुर आती थी और जयपुर से दोपहर 1:55 बजे लखनऊ के लिए जाती थी. लेकिन अब इंडिगो इसे चंडीगढ़-लखनऊ-रायपुर रूट पर संचालित कर रही है.

जयपुर. यदि आप जयपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करना चाहते हैं, तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ ले. यहां पर कई एयरलाइंस कंपनियां इन दिनों अचानक फ्लाइट्स को रद्द कर रही हैं और यात्रियों को ऐन वक्त पर इसकी सूचना दे रही हैं. हालांकि, एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट रद्द करने के पीछे संचालन कारणों का हवाला दे देती हैं. लेकिन रिपोर्ट की मानें तो किसी भी फ्लाइट में 40 प्रतिशत से कम यात्री होने पर एयरलाइंस कंपनियां फ्लाइट संचालन को उचित नहीं मानती. इस कारण फ्लाइट को रद्द कर दिया जाता है.

जयपुर एयरपोर्ट पर एयरलाइंस कंपनियां रद्द कर रही हैं फ्लाइट्स

एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने 25 अगस्त से लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए दो नई फ्लाइट्स शुरू की थी. इन फ्लाइट्स को सप्ताह में 3 दिन संचालित भी किया जा रहा था, लेकिन एयरलाइंस ने दोनों फ्लाइट्स को बंद कर दिया है. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इन फ्लाइट्स के 180 सीट की क्षमता वाले विमान के लिए मात्र 30 से 40 यात्री ही मिल पा रहे थे. ऐसे में एयरलाइंस ने विमान खाली चलाने के बजाय फ्लाइट्स को बंद करना ही मुनासिब समझा. हालांकि, जिन यात्रियों ने इन फ्लाइट्स में आगामी दिनों के लिए टिकट बुक कर रखे हैं. उनके लिए अब परेशानी खड़ी हो गई है.

पैसे रिफंड की बजाय यात्रा करने की बाध्यता...

जयपुर एयरपोर्ट से इन दिनों 6 ऐसी फ्लाइट्स भी संचालित हो रही हैं, जो सप्ताह में आधे दिन रद्द हो जाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा आगरा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द होती है. इसके अलावा इन दिनों कोलकाता के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट्स भी अनियमित चल रही हैं. लेकिन, इसमें परेशानी की बात ये है कि फ्लाइट रद्द होने के बाद एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को पैसे रिफंड नहीं कर रही हैं. बल्कि, आगामी दिनों में उस राशि से टिकट बुक करने के लिए मजबूर कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार कानून में संशोधन कर आत्महत्या पर अंकुश लगाए : रामलाल शर्मा

जानें कौन सी फ्लाइट्स हुई बंद...

  • इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6e-6132 बंद हो गई है. ये लखनऊ से उड़कर सुबह 8:25 पर जयपुर पहुंची थी और वापसी में जयपुर से सुबह सवा 9 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना होती थी. लेकिन इंडिगो ने इस फ्लाइट को जयपुर रुट पर बंद कर दिया है. अब इसे लखनऊ-चंडीगढ़-श्रीनगर रूट पर संचालित किया जा रहा है.
  • इंडिगो ने अपनी फ्लाइट संख्या 6e-6132 को भी बंद कर दिया है. ये फ्लाइट चंडीगढ़ से उड़कर दोपहर 1:05 बजे जयपुर आती थी और जयपुर से दोपहर 1:55 बजे लखनऊ के लिए जाती थी. लेकिन अब इंडिगो इसे चंडीगढ़-लखनऊ-रायपुर रूट पर संचालित कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.