ETV Bharat / city

ग्राउंड रिपोर्ट : लॉकडाउन में सहयोग के लिए मंडियां तैयार, सरकार को भी दिए ये सुझाव

ईटीवी भारत की टीम मंगलवार को जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची. इस दौरान मंडी पदाधिकारियों ने जयपुर में जारी खाद्य पदार्थों की सप्लाई को सुचारू रखने के लिए अपने सुझाव दिए. पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस की सख्ती उनके कामकाज में अड़चन बनकर सामने आ रही है.

जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी, covid 19
लॉकडाउन में साथ के लिए मंडियां तैयार
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संकट के बीच जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच ईटीवी भारत की टीम जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची. इस दौरान मंडी पदाधिकारियों ने जयपुर में जारी खाद्य पदार्थों की सप्लाई को सुचारू रखने के लिए अपने सुझाव दिए.

लॉकडाउन में साथ के लिए मंडियां तैयार

मंडी पदाधिकारियों ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान के साथ वे भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें सरकारी सहयोग चाहिए. साथ ही मंडी पदाधिकारियों ने आमतौर पर किसानों के लिए खुली रहने वाली अपनी रसोई में अब जरूरतमंदों के लिए खाना बनाना भी शुरू कर दिया है.

सरकार को दिए सुझाव

पुलिस की सख्ती बन रही अड़चन

ईटीवी भारत की टीम ने पदाधिकारियों के सामने राजधानी की रिटेल शॉप पर किराना के सामान की किल्लत का सवाल किया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. पदाधिकारियों का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिलना है क्योंकि उनकी गाड़ियां लगातार सामान लाने ले जाने में लग रही है. साथ ही वो लोग कोशिश कर रहे हैं कि सुचारू रूप से आम जनता को किराने के सामान की सप्लाई मिल जाए. इसके बावजूद पुलिस की सख्ती उनके कामकाज में अड़चन बन कर सामने आ रही है.

पढ़ें- रियलिटी चेक: जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची ईटीवी भारत की टीम, व्यापारियों ने सप्लाई के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग

मंडी के लोगों ने दिया सुझाव

वहीं, मंडी के लोगों ने अपने सुझाव रखे और व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बात कही. साथ ही यह भी जानकारी दी कि मंडी की अपनी रसोई में दो हजार के करीब पैकेट बनाकर पुलिस और निजी सहयोग से जरूरतमंदों के बीच सप्लाई की जा रही है.

मंडी स्तर पर जारी किए जाएंगे पास

ईटीवी भारत ने मंडी के पदाधिकारियों से व्यापारियों को होने वाली परेशानी का जिक्र किया और बताया कि किसी भी स्तर पर पास जारी नहीं होने से समस्याएं बढ़ रही है. ऐसे में मंडी अध्यक्ष रामचंद्र नाटाणी और मंडी के मंत्री ने बताया कि अब मंडी के स्तर पर ही पास जारी किए जाएंगे ताकि कारोबारियों को लोगों तक सामान पहुंचाने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संकट के बीच जारी देशव्यापी लॉकडाउन के बीच ईटीवी भारत की टीम जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची. इस दौरान मंडी पदाधिकारियों ने जयपुर में जारी खाद्य पदार्थों की सप्लाई को सुचारू रखने के लिए अपने सुझाव दिए.

लॉकडाउन में साथ के लिए मंडियां तैयार

मंडी पदाधिकारियों ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान के साथ वे भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें सरकारी सहयोग चाहिए. साथ ही मंडी पदाधिकारियों ने आमतौर पर किसानों के लिए खुली रहने वाली अपनी रसोई में अब जरूरतमंदों के लिए खाना बनाना भी शुरू कर दिया है.

सरकार को दिए सुझाव

पुलिस की सख्ती बन रही अड़चन

ईटीवी भारत की टीम ने पदाधिकारियों के सामने राजधानी की रिटेल शॉप पर किराना के सामान की किल्लत का सवाल किया तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. पदाधिकारियों का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिलना है क्योंकि उनकी गाड़ियां लगातार सामान लाने ले जाने में लग रही है. साथ ही वो लोग कोशिश कर रहे हैं कि सुचारू रूप से आम जनता को किराने के सामान की सप्लाई मिल जाए. इसके बावजूद पुलिस की सख्ती उनके कामकाज में अड़चन बन कर सामने आ रही है.

पढ़ें- रियलिटी चेक: जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची ईटीवी भारत की टीम, व्यापारियों ने सप्लाई के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग

मंडी के लोगों ने दिया सुझाव

वहीं, मंडी के लोगों ने अपने सुझाव रखे और व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बात कही. साथ ही यह भी जानकारी दी कि मंडी की अपनी रसोई में दो हजार के करीब पैकेट बनाकर पुलिस और निजी सहयोग से जरूरतमंदों के बीच सप्लाई की जा रही है.

मंडी स्तर पर जारी किए जाएंगे पास

ईटीवी भारत ने मंडी के पदाधिकारियों से व्यापारियों को होने वाली परेशानी का जिक्र किया और बताया कि किसी भी स्तर पर पास जारी नहीं होने से समस्याएं बढ़ रही है. ऐसे में मंडी अध्यक्ष रामचंद्र नाटाणी और मंडी के मंत्री ने बताया कि अब मंडी के स्तर पर ही पास जारी किए जाएंगे ताकि कारोबारियों को लोगों तक सामान पहुंचाने में किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.