ETV Bharat / city

Auction of minerals in Rajasthan : कॉपर, मेग्नेसाइट, लाईमस्टोन, मैंगनीज और गारनेट के छह प्रधान खनिजों की नीलामी इस महीने के अंत तक होगी शुरू

एक कॉपर व छह लाईम स्टोन प्रधान खनिजों की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही माइंस विभाग ने अन्य खनिजों की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कमर कस ली है. इस माह के अंत तक कॉपर, मेग्नेसाइट, लाईमस्टोन, मैंगनीज और गारनेट के छह प्रधान खनिजों की नीलामी की प्रक्रिया (Major minerals auction in Rajasthan) आरंभ कर दी जाएगी.

एसीएस माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल
एसीएस माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:32 PM IST

जयपुर. इस माह के अंत तक कॉपर, मेग्नेसाइट, लाईमस्टोन, मैंगनीज और गारनेट के छह प्रधान खनिजों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. एक कॉपर व छह लाईम स्टोन प्रधान खनिजों की ई-नीलामी (E-Auction of minerals in Rajasthan) की प्रकिया आरंभ हो चुकी है, जिससे राज्य में खनन क्षेत्र में नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाई गई है.

एसीएस माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माइंस विभाग की वर्चुअल बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि झुन्झुनू व नागौर के दो-दो लाईम स्टोन ब्लॉकों का नीलामी नोटिस जारी किया जा चुका है. 24 से 28 जनवरी के दौरान इन चारों ब्लॉकों की भारत सरकार के ई-पोर्टल पर नीलामी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह से एक कॉपर व दो लाईम स्टोन ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है.

पढ़ें: माइंस विभाग का रिकॉर्ड : 4 हजार 234 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व किया इकठ्ठा

आगामी 7 से 9 फरवरी के दौरान इन ब्लॉकों की भी भारत सरकार के ई-नीलामी पोर्टल पर नीलामी होगी. वीसी में निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग केबी पण्ड्या ने बताया कि बंशीपहाड़पुर की पिछले दिनों नीलाम की गई खानों में इसी वित्तीय वर्ष में खनन कार्य आरंभ कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे क्षेत्र में वैध खनन होने के साथ ही अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकेगी. उन्होंने एक संभाग से दूसरे संभाग व एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र के अधिकारियों के बीच परस्पर संवाद व समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि इससे नवाचारों, अनुभवों को साझा करने के साथ ही तात्कालीक समस्याओं को भी आसानी से निपटाया जा सकता है.

पढ़ें: बंशी पहाड़पुर सैंड स्टोन खनन प्लॉटों की ई-नीलामी में जबरदस्त रेस्पांस, शुरुआत में ही रिजर्व प्राइस से 20 गुना अधिक राशि पर नीलामी

पण्ड्या ने अधिकारियों को राजस्व संग्रहण की गति को बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि रेवेन्यू में छीजत या कमी स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने विभागीय जांच प्रकरणों को अभियान चलाकर एक माह में रिपोर्ट देने को कहा. वहीं अतिरिक्त निदेशक एन.के. कोठ्यारी ने अधिकारियों को रात्रिकालीन गश्त जारी रखते हुए अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए.

जयपुर. इस माह के अंत तक कॉपर, मेग्नेसाइट, लाईमस्टोन, मैंगनीज और गारनेट के छह प्रधान खनिजों की नीलामी की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. एक कॉपर व छह लाईम स्टोन प्रधान खनिजों की ई-नीलामी (E-Auction of minerals in Rajasthan) की प्रकिया आरंभ हो चुकी है, जिससे राज्य में खनन क्षेत्र में नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाई गई है.

एसीएस माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माइंस विभाग की वर्चुअल बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि झुन्झुनू व नागौर के दो-दो लाईम स्टोन ब्लॉकों का नीलामी नोटिस जारी किया जा चुका है. 24 से 28 जनवरी के दौरान इन चारों ब्लॉकों की भारत सरकार के ई-पोर्टल पर नीलामी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह से एक कॉपर व दो लाईम स्टोन ब्लॉकों की नीलामी की प्रक्रिया भी शुरु की जा चुकी है.

पढ़ें: माइंस विभाग का रिकॉर्ड : 4 हजार 234 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व किया इकठ्ठा

आगामी 7 से 9 फरवरी के दौरान इन ब्लॉकों की भी भारत सरकार के ई-नीलामी पोर्टल पर नीलामी होगी. वीसी में निदेशक खान एवं भूविज्ञान विभाग केबी पण्ड्या ने बताया कि बंशीपहाड़पुर की पिछले दिनों नीलाम की गई खानों में इसी वित्तीय वर्ष में खनन कार्य आरंभ कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे क्षेत्र में वैध खनन होने के साथ ही अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकेगी. उन्होंने एक संभाग से दूसरे संभाग व एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र के अधिकारियों के बीच परस्पर संवाद व समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि इससे नवाचारों, अनुभवों को साझा करने के साथ ही तात्कालीक समस्याओं को भी आसानी से निपटाया जा सकता है.

पढ़ें: बंशी पहाड़पुर सैंड स्टोन खनन प्लॉटों की ई-नीलामी में जबरदस्त रेस्पांस, शुरुआत में ही रिजर्व प्राइस से 20 गुना अधिक राशि पर नीलामी

पण्ड्या ने अधिकारियों को राजस्व संग्रहण की गति को बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि रेवेन्यू में छीजत या कमी स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने विभागीय जांच प्रकरणों को अभियान चलाकर एक माह में रिपोर्ट देने को कहा. वहीं अतिरिक्त निदेशक एन.के. कोठ्यारी ने अधिकारियों को रात्रिकालीन गश्त जारी रखते हुए अवैध खनिज परिवहन पर कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.