ETV Bharat / city

Tina Dabi News : टीना डाबी पहली बार बनीं कलेक्टर, पति गवांडे का हुआ उदयपुर माइंस में तबादला - 2nd Marraige Of Tina Dabi

यूपीएससी की टॉपर रहीं (IAS Dabi Gawande Marriage) आईएएस टीना डाबी को शादी के बाद जिले की कमान मिल गई है. अब तक संयुक्त सचिव वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहीं टीना डाबी अब जैसलमेर जिले की कमान संभालेंगी. टीना डाबी की पहली पोस्टिंग है, जिसमें उन्हें जिला कलेक्टर बनाया गया है. इसके साथ ही टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीप गवांडे का भी उदयपुर माइंस में प्रबंध निदेशक का जिम्मा दिया गया है.

IAS Dabi Gawande Marriage Picture
पति प्रदीप गवांडे के साथ टीना डाबी
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 6:35 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार ने राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है. प्रदेश में 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले (29 IAS officers transferred) कर दिए गए हैं. वहीं, 16 आईपीएस अफसरों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं. टीना डाबी की परफॉर्मेंस को देखते हुए सरकार ने जैलसमेर का कलेक्टर बनाने का फैसला किया है. राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी वर्तमान में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं.

अप्रैल में हुई थी टीना की शादी : बता दें कि आईएएस टीना डाबी की शादी हाल ही में अप्रैल में हुई थी. टीना डाबी ने आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक के बाद आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ (2nd Marraige Of Tina Dabi) दूसरी शादी की थी. शादी के लगभग सवा 2 महीने बाद ही टीना डाबी को पहली बार जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. हालांकि, टीना डाबी इससे पहले एसडीएम के तौर पर भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान काम कर चुकी हैं. इससे पहले जयपुर जिला परिषद सीईओ रही है.

पढे़ं : Big Change in Rajasthan Bureaucracy: 29 आईएएस और 16 आईपीएस अफसरों के तबादले, टीना डाबी को जैसलमेर की कमान

प्रदीप गवांडे को भेजा उदयपुर : आईएएस टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीप गवांडे को संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर से प्रबंध निदेशक (Tina Dabi With Doctor Pradeep Gawande) राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर लगाया गया है.

पढ़ें : 2nd Marraige Of Tina Dabi: घूसखोरी के आरोपी हैं टीना के होने वाले पिया प्रदीप !

22 अप्रैल को हुई थी शादी : बता दें कि आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी 22 अप्रैल 2022 में हुई थी. दोनों की शादी (IAS Dabi Gawande Marriage) सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाओं में रही थी. टीना डाबी 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. टीना के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

जयपुर. गहलोत सरकार ने राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है. प्रदेश में 29 आईएएस अधिकारियों के तबादले (29 IAS officers transferred) कर दिए गए हैं. वहीं, 16 आईपीएस अफसरों के भी ट्रांसफर कर दिए गए हैं. टीना डाबी की परफॉर्मेंस को देखते हुए सरकार ने जैलसमेर का कलेक्टर बनाने का फैसला किया है. राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी वर्तमान में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं.

अप्रैल में हुई थी टीना की शादी : बता दें कि आईएएस टीना डाबी की शादी हाल ही में अप्रैल में हुई थी. टीना डाबी ने आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक के बाद आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ (2nd Marraige Of Tina Dabi) दूसरी शादी की थी. शादी के लगभग सवा 2 महीने बाद ही टीना डाबी को पहली बार जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है. हालांकि, टीना डाबी इससे पहले एसडीएम के तौर पर भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान काम कर चुकी हैं. इससे पहले जयपुर जिला परिषद सीईओ रही है.

पढे़ं : Big Change in Rajasthan Bureaucracy: 29 आईएएस और 16 आईपीएस अफसरों के तबादले, टीना डाबी को जैसलमेर की कमान

प्रदीप गवांडे को भेजा उदयपुर : आईएएस टीना डाबी के पति आईएएस प्रदीप गवांडे को संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयपुर से प्रबंध निदेशक (Tina Dabi With Doctor Pradeep Gawande) राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड के निदेशक पेट्रोलियम उदयपुर लगाया गया है.

पढ़ें : 2nd Marraige Of Tina Dabi: घूसखोरी के आरोपी हैं टीना के होने वाले पिया प्रदीप !

22 अप्रैल को हुई थी शादी : बता दें कि आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी 22 अप्रैल 2022 में हुई थी. दोनों की शादी (IAS Dabi Gawande Marriage) सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाओं में रही थी. टीना डाबी 2015 में यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. टीना के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं.

Last Updated : Jul 4, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.