जयपुर. हथियार तस्करों के खिलाफ राजस्थान पुलिस एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. एटीएस और एसओजी के साथ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी टीम अनेक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. प्रदेश में जनवरी से लेकर अगस्त माह तक हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस ने अनेक बड़े ऑपरेशन चलाकर बड़ी मात्रा में हथियार जप्त किए हैं, और इसके साथ ही बड़ी संख्या में तस्करों को दबोचा है. एडीजी क्राइम बीएल सोनी के सुपर विजन में इन तमाम ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सीकर: 'स्वस्थ्य व्यक्ति समृद्ध राष्ट्र' को लेकर सेमिनार का आयोजन
बता दें कि हथियार तस्करों के खिलाफ प्रदेश में की गई कार्रवाई में अब तक 1450 हथियार तस्करों को पुलिस दबोच चुकी है. इसके साथ ही 1300 प्रकरण भी प्रदेश में दर्ज किए गए हैं. वहीं हथियार तस्करों से हुई पूछताछ में यह बात सामने आई है कि तस्करी कर लाए जा रहे तमाम हथियार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से लाए जा रहे हैं. जिसे देखते हुए राजस्थान पुलिस दोनों राज्यों की पुलिस से भी लगातार संपर्क में है. इसके साथ ही राजस्थान पुलिस का हथियार तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन आगे भी बड़े स्तर पर इसी तरह से जारी रहेगा.