जयपुर. बगरू थाना प्रभारी रतनलाल खोईवाल के ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा रखने पर दो लोगों को गिरफ्तार गया. बगरू थाना अधिकारी रतनलाल खोईवाल ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बगरू थाना पुलिस ने क्षेत्र में युवाओं छात्रों और मजदूरों को अवैध गांजा सप्लाई करने की सूचना पर कार्रवाई की गई है.
बगरू थाना के उप निरीक्षक मोतीलाल हेड कांस्टेबल पप्पू राम, नानकराम, रामेश्वरलाल, रामपाल, धर्मवीर और राजेश कुमार रमेश की दो टीमें गठित कर अवैध गांजा सप्लाई करने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई. वहीं पहली टीम ने क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कजोड़ मल गुर्जर पुत्र सायर गुर्जर के हाथ में ले रखी दो थैलियों की तलाशी ली तो थैली में 740 ग्राम अवैध गांजा मिला. इसको मौके पर ही जप्त किया गया.
पढ़े. भारतीय सीमा में पकड़े गए पीएलए सैनिक को सेना ने चीन को सौंपा
वहीं आरोपी कजोड़ मल को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया और दूसरी टीम द्वारा अवैध गांजा का चिलम सार्वजनिक स्थान पर आरोपी संजय कुमार पुत्र रामफूल टोंक जिला निवासी वर्तमान निवासी कच्ची बस्ती झाग स्टैंड बगरू को अवैध गांजे का सेवन करते हुए उसे पकड़कर चिलम गांजा माचिस की तिलिया सहित जप्त कर आरोपी संजय कुमार को भी गिरफ्तार किया. बता दें कि दोनों टीमों ने बगरू थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. फिलहाल, इस मामले में आरोपियों से अवैध गांजे के बारे में पूछताछ की जा रही है.