जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में 28 दिसंबर की देर रात सरपंच और पूर्व सरपंच के अपहरण की वारदात के मास्टरमाइंड पूर्व सरपंच सहित कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्व सरपंच मदन लाल गुर्जर ने ही वर्तमान सरपंच अजय सिंह का अपहरण कर उसे सेक्सटॉर्शन में फंसा ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने की वारदात रची थी.
प्लानिंग के तहत मदन लाल ने अजय सिंह को मौज-मस्ती के लिए महिला उपलब्ध कराने का झांसा देकर वारदात वाली रात अपने पास बुलाया. इसके बाद एक युवक द्वारा महिला को लेकर आने का झांसा दिया और तभी प्लानिंग के तहत बाइक पर सवार होकर पांच से छह बदमाश उस स्थान पर पहुंचे जहां पर मदन लाल और अजय सिंह मौजूद थे.
पढ़ें: CCTV Footage से पहचान कर अलवर पुलिस ने पकड़े चोर, चोरी का सामान भी बरामद
अपहरण किया और पेटीएम से ट्रांसफर करवाए रुपए
प्लानिंग के तहत बदमाशों ने अजय सिंह का अपहरण किया और उसे दौसा की तरफ ले गए. रास्ते में उसके पेटीएम अकाउंट से 6 हजार रुपए की राशि भी अपने खाते में ट्रांसफर करवाई. प्लानिंग के तहत बदमाश दौसा के पास अजय सिंह को हाईवे किनारे छोड़ कर उसकी लग्जरी गाड़ी लेकर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद चले गए.
इस दौरान अपहरण की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने तुरंत बदमाशों की लोकेशन ट्रेस आउट की और उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से दबिश देकर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मदन लाल को दस्तयाब कर लिया. जब इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस ने मदन लाल से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने कुछ लोगों से कर्जा ले रखा है और कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय सिंह का अपहरण करने व उसे सेक्सटॉर्शन में फंसा कर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने की प्लानिंग की.
पढ़ें: Thief Caught In Dholpur: चोरी करने के घुसे युवक को कॉलॉनी वालों ने पीट-पीट कर किया बेहोश
हालांकि, मदन लाल पीड़ित अजय को ब्लैकमेल करके उससे राशि हड़पता उससे पहले ही पुलिस ने मदन लाल, तालिब खान, शिवदान सिंह गुर्जर, सुभाष गुर्जर और दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया.