ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: अब भाजपा खुद क्यों कर रही है अपने विधायकों की बाड़ेबंदी: महेश जोशी - महेश जोशी से जुड़ी खबर

राज्यसभा का रण पूरी तरह से सजकर तैयार हो चुका है. इस सियासी दंगल में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रखी है. लेकिन अब कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा खुद भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है.

rajyasabha election 2020 update, rajasthan rajyasabha election update, राजस्थान की खबर, राजस्थान राज्यसभा चुनाव अपडेट
मीडिया से बातचीत करते हुए महेश जोशी
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 3:23 PM IST

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अपने विधायकों के साथ निर्दलीय और बीटीपी के विधायकों को लेकर होटल में बाड़ेबंदी करके बैठी है, तो वहीं कांग्रेस द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त करने के आरोप भी लगाए गए हैं. आरोपों को लेकर एसओजी में शिकायत भी की गई है.

मीडिया से बातचीत करते हुए महेश जोशी (पार्ट-1)

एसओजी में शिकायत करने वाले मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि अभी तक एसओजी में उनका बयान दर्ज नहीं हुआ है. जोशी ने कहा कि जल्द ही वह एसओजी में बयान देंगे और उसके बाद जो भी बात होगी, वह मीडिया के सामने रखेंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसी बातें अभी बोलने से जांच प्रभावित हो सकती है और यह कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि हमनें एसीबी और एसओजी दोनों में शिकायत की है और जांच हो रही है.

मीडिया से बातचीत करते हुए महेश जोशी (पार्ट-2)

यह भी पढे़ं- विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला : अविनाश पांडे बोले- 19 जून के बाद खुल सकता है राज

वहीं, बीजेपी की ओर से फोन टैप करने के आरोपों पर महेश जोशी ने कहा कि ऐसा माहौल भाजपा ने ही तैयार किया गया है. जिसमें रिक्शा चलाने वाला भी यह कहता नजर आता है कि उसका फोन भी रिकॉर्ड हो रहा है. यह हमारा काम नहीं है. भाजपा खुद भयभीत हो रही है. वह जानते हैं कि उनके मन में चोर है और ग्लानि है. इसीलिए फोन रिकॉर्डिंग जैसे आरोप लगा रहे हैं.

जोशी ने कहा कि जो बीजेपी अब तक कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी पर सवाल कर रही थी. अब उनके विधायक क्यों क्राउन प्लाजा में बाड़ेबंदी के लिए ले जाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एक सीट का ही संख्या बल है. लेकिन खरीद-फरोख्त और हॉर्स ट्रेडिंग के लिए उन्होंने दूसरा उम्मीदवार उतारा था. फिर भी अब उनकी दाल गल नहीं रही है.

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अपने विधायकों के साथ निर्दलीय और बीटीपी के विधायकों को लेकर होटल में बाड़ेबंदी करके बैठी है, तो वहीं कांग्रेस द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त करने के आरोप भी लगाए गए हैं. आरोपों को लेकर एसओजी में शिकायत भी की गई है.

मीडिया से बातचीत करते हुए महेश जोशी (पार्ट-1)

एसओजी में शिकायत करने वाले मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि अभी तक एसओजी में उनका बयान दर्ज नहीं हुआ है. जोशी ने कहा कि जल्द ही वह एसओजी में बयान देंगे और उसके बाद जो भी बात होगी, वह मीडिया के सामने रखेंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसी बातें अभी बोलने से जांच प्रभावित हो सकती है और यह कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि हमनें एसीबी और एसओजी दोनों में शिकायत की है और जांच हो रही है.

मीडिया से बातचीत करते हुए महेश जोशी (पार्ट-2)

यह भी पढे़ं- विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला : अविनाश पांडे बोले- 19 जून के बाद खुल सकता है राज

वहीं, बीजेपी की ओर से फोन टैप करने के आरोपों पर महेश जोशी ने कहा कि ऐसा माहौल भाजपा ने ही तैयार किया गया है. जिसमें रिक्शा चलाने वाला भी यह कहता नजर आता है कि उसका फोन भी रिकॉर्ड हो रहा है. यह हमारा काम नहीं है. भाजपा खुद भयभीत हो रही है. वह जानते हैं कि उनके मन में चोर है और ग्लानि है. इसीलिए फोन रिकॉर्डिंग जैसे आरोप लगा रहे हैं.

जोशी ने कहा कि जो बीजेपी अब तक कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी पर सवाल कर रही थी. अब उनके विधायक क्यों क्राउन प्लाजा में बाड़ेबंदी के लिए ले जाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एक सीट का ही संख्या बल है. लेकिन खरीद-फरोख्त और हॉर्स ट्रेडिंग के लिए उन्होंने दूसरा उम्मीदवार उतारा था. फिर भी अब उनकी दाल गल नहीं रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.