जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अपने विधायकों के साथ निर्दलीय और बीटीपी के विधायकों को लेकर होटल में बाड़ेबंदी करके बैठी है, तो वहीं कांग्रेस द्वारा विधायकों की खरीद फरोख्त करने के आरोप भी लगाए गए हैं. आरोपों को लेकर एसओजी में शिकायत भी की गई है.
एसओजी में शिकायत करने वाले मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि अभी तक एसओजी में उनका बयान दर्ज नहीं हुआ है. जोशी ने कहा कि जल्द ही वह एसओजी में बयान देंगे और उसके बाद जो भी बात होगी, वह मीडिया के सामने रखेंगे.
उन्होंने कहा कि ऐसी बातें अभी बोलने से जांच प्रभावित हो सकती है और यह कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि हमनें एसीबी और एसओजी दोनों में शिकायत की है और जांच हो रही है.
यह भी पढे़ं- विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला : अविनाश पांडे बोले- 19 जून के बाद खुल सकता है राज
वहीं, बीजेपी की ओर से फोन टैप करने के आरोपों पर महेश जोशी ने कहा कि ऐसा माहौल भाजपा ने ही तैयार किया गया है. जिसमें रिक्शा चलाने वाला भी यह कहता नजर आता है कि उसका फोन भी रिकॉर्ड हो रहा है. यह हमारा काम नहीं है. भाजपा खुद भयभीत हो रही है. वह जानते हैं कि उनके मन में चोर है और ग्लानि है. इसीलिए फोन रिकॉर्डिंग जैसे आरोप लगा रहे हैं.
जोशी ने कहा कि जो बीजेपी अब तक कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी पर सवाल कर रही थी. अब उनके विधायक क्यों क्राउन प्लाजा में बाड़ेबंदी के लिए ले जाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एक सीट का ही संख्या बल है. लेकिन खरीद-फरोख्त और हॉर्स ट्रेडिंग के लिए उन्होंने दूसरा उम्मीदवार उतारा था. फिर भी अब उनकी दाल गल नहीं रही है.