जयपुर. देश भर में आज महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई. साहस और पराक्रम के पर्याय माने जाने वाले महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर में भी लोगों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. लॉकडाउन के कारण किसी प्रकार बड़ा आयोजन नहीं किया गया. अधिकांश लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही वीर महाराणा प्रताप की जयंति पर उन्हे याद कर नमन किया.
जयपुर के वार्ड 88 में निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तवर, समाजसेवी मोहनलाल सैनी और एडवोकेट गोविंद सिंह चंद्रावत समय सभी लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. साथ ही महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सभी ने शुभकामनाएं दी. इस मौके पर लॉकडाउन की गाइडलाइन के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए महाराणा प्रताप की वीरता को याद किया गया. राजनेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर उनको नमन किया.
ये पढ़ें: वसुंधरा सरकार का ड्रीम पोजेक्ट द्रव्यवती नदी का हाल-बेहाल, काम बंद होने से जम हो रहा काई और कचरा
निवर्तमान पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि महाराणा प्रताप की 480 वीं जयंती मनाई गई. महाराणा प्रताप ऐसे महापुरुष थे जिनके अंदर मातृभूमि प्रेम कूट-कूट कर भरा हुआ था. हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए महलों को छोड़ कर जंगल में रहकर घास की रोटी खाना स्वीकार किया और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया.
ये पढ़ें: आवासन मंडल को संशोधन विधेयक से शक्तियां तो मिली, लॉकडाउन के कारण प्रयोग करने का नहीं मिला मौका
वहीं एडवोकेट गोविंद सिंह चंद्रावत ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कहा कि, सभी को महाराणा प्रताप की वीरता और साहस की प्रेरणा लेनी चाहिए. हम सभी को भी संगठित रहकर महाराणा प्रताप की जीवन शैली से प्रेरणा लेनी चाहिए. समाजसेवी मोहनलाल सैनी ने कहा कि महाराणा प्रताप महान योद्धा थे. उनकी प्रेरणा लेने से हमारे जीवन का भी उद्धार होगा. सभी को साथ लेकर चले और महाराणा प्रताप की जीवन शैली को अपनाने से सभी का विकास होगा.