जयपुर. वैश्विक कोरोना महामारी ने राजस्थान की एक शख्सियत को हम सब से जुदा कर दिया है. जयपुर पूर्व राज परिवार के सदस्य महाराज पृथ्वीराज का कोविड-19 के कारण बुधवार को निधन हो गया. 84 साल की उम्र में उन्होंने जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद पूरे जयपुर में शोक की लहर है.
दरअसल महाराज पृथ्वीराज पिछले काफी दिनों से कोरोना संक्रमित थे, जिनका जयपुर के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था. लेकिन लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती गई और बुधवार शाम उनका निधन हो गया. महाराज पृथ्वीराज रामबाग पैलेस के निदेशक थे और दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे. जिन्होंने एक तेजस्वी उद्यमी और समर्पित पेशेवर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी.
पढ़ें- भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी हुई कोरोना पॉजिटिव
महाराज पृथ्वीराज ने राजस्थान को पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके प्रयासों के कारण ही रामबाग पैलेस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पैलेसों में से एक बन सका. उनकी छवि बेहद विनम्र और एक अच्छे इंसान के रूप में थी, लेकिन उनके निधन के बाद हर कोई दुखी है. वे अपने पीछे अपने पुत्र राजकुमार विजित सिंह को छोड़कर गए हैं.