जयपुर. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन के जयपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार देर रात तक राजस्थान के सियासी हालातों को लेकर महामंथन चला. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के बीच करीब ढाई घंटे चली, बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा हुई.
बता दें कि बैठक में निकाय चुनाव के परिणामों पर चर्चा हुई. साथ ही आने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी मंथन हुआ. पीसीसी की कार्यकारिणी का विस्तार और अजय माकन के प्रदेश के शेष संभागों के दौरे के कार्यक्रम को लेकर भी बैठक में डिस्कशन हुआ है. जिलों में होने वाले करीब 30,000 राजनीतिक नियुक्तियों और जिला अध्यक्षों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. इसके अलावा संभावना इस बात की भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे, 'दिल्ली मुलाकात' के निकाले जा रहे कई सियासी मायने
हालांकि, बैठक में शामिल नेता हाल-फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार की बात से इनकार कर रहे हैं. लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि माकन के इस दौरे के बाद प्रदेश में नेताओं और कार्यकर्ताओं को पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट का तोहफा मिल सकता है. माना जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब साढे ग्यारह बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ होने वाली माकन की बैठक में भी राजनीतिक नियुक्तियों और उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत को लिखा पत्र, जोधपुर में डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग
बैठक में गहलोत, माकन और डोटासरा के अलावा प्रभारी मंत्री और चारों विधानसभा सीटों पर लगाए गए पीसीसी के प्रभारी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दोपहर 2 बजे पीसीसी की बैठक में निकाय चुनावों के परिणामों की समीक्षा के साथ-साथ आने वाले उपचुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी. पायलट कैंप के विधायक भी माकन से गुरुवार को मुलाकात करेंगे. माकन का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मिलने का कार्यक्रम है.
जयपुर में कई जगहों पर लगें हैं माकन के पोस्टर
प्रदेश प्रभारी अजय माकन का जयपुर दौरा शुरू हो चुका है. मंगलवार देर रात तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चर्चाओं के दौर में व्यस्त रहें. वहीं बुधवार को फिर उन्हें महत्वपूर्ण बैठकें लेनी हैं. लेकिन इससे पहले राजधानी जयपुर के कई इलाकों में अजय माकन के स्वागत के लिए कांग्रेस के नेताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए हैं. इसके पीछे एक तो राजनीतिक नियुक्तियों को कारण बताया जा ही रहा है. इसके साथ ही जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नेता भी यह बड़े पोस्टर, होल्डिंग जयपुर में लगा रहे हैं.