जयपुर. राजस्थान में मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैरा टीचर्स और शिक्षाकर्मियों की संघर्ष समिति की ओर से 15 अक्टूबर से आंदोलन चल रहा है. मदरसा पैरा टीचर्स आंदोलनकारी आज शहीद स्मारक से निकलकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंच गए.
पैरा टीचर्स नियमितीकरण की मांग के साथ शहीद स्मारक से पैदल मार्च करते हुए कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंच गए. हालांकि पुलिस कर्मियों ने पैरा टीचर्स को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर रोक दिया. इसके बाद पैरा टीचर्स ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सड़क पर ही धरना दे दिया. पुलिस की समझाइश के बाद ये तमाम लोग विधायक अमीन कागजी के निवास पर धरना देने रवाना हो गए.
पढ़ें- कल यूपी के लिए रवाना होंगे बेरोजगार, राहुल गांधी से पूछेंगे कि कब होगा न्याय - उपेन यादव
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना देने पहुंचे इन पैरा टीचर्स ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और नियमितीकरण के लिए किया गया चुनावी वादा याद दिलाया. दरअसल अपनी मांगों को लेकर 15 अक्टूबर से पैरा टीचर्स शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं. लेकिन सरकार से वार्ता सफल नहीं होने के चलते अब इन पैरा टीचर्स ने यह तय किया है कि वे कांग्रेस के सभी विधायकों और मंत्रियों के आवास के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना करेंगे.
इसी कड़ी में आज पैरा टीचर्स नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे, जहां धरने प्रदर्शन के जरिए सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की आवाज बुलंद की.