ETV Bharat / city

सावधान! आपकी खाली जमीन पर ऐसे शातिरों की है नजर, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच रहे भूखंड - फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा जमीन

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज बनाकर खाली भूखंड को सस्ते दामों में बेच दिया करता था. बताया जा रहा है कि ये शातिर ठग पहले अभियोजन विभाग में बाबू हुआ करता था, लेकिन साल 2020 में इसे धोखाधड़ी मामले में बर्खास्त कर दिया गया था.

राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में शातिर ठग, Rajasthan News
राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में शातिर ठग
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 6:42 PM IST

जयपुर. प्रदेश की चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग फर्जी दस्तावेज तैयार कर महंगी जमीन का सस्ते में सौदा करता था. यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस तरह के ठगों की नजर आपके खाली भूखंड पर हो सकती है. ये ठग आपके भूखंड के नकली दस्तावेज तैयार कर किसी दूसरे को बेच सकते हैं. चौमूं कस्बे में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

दरअसल, शहर के गिरधर विहार कॉलोनी में करीब 2 करोड़ रुपयों के भूखंड को आरोपी सत्यवीर सिंह राठौड़ ने 60 लाख रुपयों में किसी अन्य को बेच दिया. जब भूमि के वास्तविक मालिक मातादीन अग्रवाल को इसकी जानकारी मिली तो वह आश्चर्यचकित हो गया और पीड़ित मातादीन अग्रवाल ने चौमू पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शनिवार को आरोपी सत्यवीर सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः कथावाचक मुरारीलाल शर्मा का आपत्तिजनक Video Viral: पत्नी ने परिवाद में बताया- कई पराई महिलाओं से अवैध संबंध, खुद की जवान बेटी पर खुफिया कैमरे से रखता था गंदी नजर

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी ने बुनियादी विकास गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर के पदाधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके जमीन के दस्तावेज तैयार कर सुरेंद्र सिंह नाथावत को 60 लाख में बेच दिया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जहां न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस इससे पहले भी आरोपी सत्यवीर सिंह राठौड़ को धोखाधड़ी और वन्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी सत्यवीर सिहं राठौड़ को साल 1995 मे नारायणपुर पुलिस ने वन्‍य अधिनियम और साल 2017 में सामोद पुलिस ने कुटरचित दस्‍तावेज के साथ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपी सत्‍यवीर सिहं राठौड़ अभियोजन विभाग में बाबू के पद पर पदस्‍थापित था, जहां विभाग ने पहले धोखाधड़ी के मामले में सस्पेंड कर दिया और बाद में 2020 में विभाग ने बर्खास्त कर दिया था.

जयपुर. प्रदेश की चौमूं थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग फर्जी दस्तावेज तैयार कर महंगी जमीन का सस्ते में सौदा करता था. यह खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस तरह के ठगों की नजर आपके खाली भूखंड पर हो सकती है. ये ठग आपके भूखंड के नकली दस्तावेज तैयार कर किसी दूसरे को बेच सकते हैं. चौमूं कस्बे में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

दरअसल, शहर के गिरधर विहार कॉलोनी में करीब 2 करोड़ रुपयों के भूखंड को आरोपी सत्यवीर सिंह राठौड़ ने 60 लाख रुपयों में किसी अन्य को बेच दिया. जब भूमि के वास्तविक मालिक मातादीन अग्रवाल को इसकी जानकारी मिली तो वह आश्चर्यचकित हो गया और पीड़ित मातादीन अग्रवाल ने चौमू पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर शनिवार को आरोपी सत्यवीर सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः कथावाचक मुरारीलाल शर्मा का आपत्तिजनक Video Viral: पत्नी ने परिवाद में बताया- कई पराई महिलाओं से अवैध संबंध, खुद की जवान बेटी पर खुफिया कैमरे से रखता था गंदी नजर

थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी ने बुनियादी विकास गृह निर्माण सहकारी समिति लि. जयपुर के पदाधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर करके जमीन के दस्तावेज तैयार कर सुरेंद्र सिंह नाथावत को 60 लाख में बेच दिया. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया है, जहां न्यायालय ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.

फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस इससे पहले भी आरोपी सत्यवीर सिंह राठौड़ को धोखाधड़ी और वन्य अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी सत्यवीर सिहं राठौड़ को साल 1995 मे नारायणपुर पुलिस ने वन्‍य अधिनियम और साल 2017 में सामोद पुलिस ने कुटरचित दस्‍तावेज के साथ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपी सत्‍यवीर सिहं राठौड़ अभियोजन विभाग में बाबू के पद पर पदस्‍थापित था, जहां विभाग ने पहले धोखाधड़ी के मामले में सस्पेंड कर दिया और बाद में 2020 में विभाग ने बर्खास्त कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.