जयपुर. राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होने जा रहे हैं. उपचुनाव से पहले मदरसा पैरा टीचर संघ ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मदरसा पैरा टीचर्स ने राजस्थान सरकार से चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा कर मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने की मांग की है. अन्यथा उपचुनाव में सरकार के खिलाफ वोट करने और एक बड़ा धरना प्रदर्शन की चेतावनी की बात कही है.
पढ़ें: बेनीवाल ने क्यों कहा- जो डर गया वो मर गया...खुद सुनिये
प्रदेश के मदरसा पैरा टीचर्स लंबे समय से नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने की बात कही थी. लेकिन ढाई साल बीतने के बावजूद भी अभी तक मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित नहीं किया गया है और अब मदरसा पैरा टीचर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उपचुनाव में सरकार को इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए.
राजस्थान मदरसा पैराटीचर संघ के उपाध्यक्ष मेहर खान ने कहा है कि राजस्थान में उपचुनाव होने वाले हैं और हमारे संगठन ने सुजानगढ़ में डेरा भी डाला हुआ है. सुजानगढ़ में डेरा डालकर बैठे कांग्रेस के बड़े नेताओं से हमारी मांग को पूरी करने की बात भी की जा रही है. राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ और वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन खानू खान बुधवाली से हुई है. इन नेताओं से लगातार मांग की जा रही है कि प्रदेश के मदरसा पैराटीचर को जल्द से जल्द नियमित किया जाए.
पिछले काफी समय से प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में सरकार के खिलाफ कई मुस्लिम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उपचुनाव में सरकार के खिलाफ मोर्चा भी खुला हुआ है और यह मांग की जा रही है कि यदि मदरसा पर टीचर को नियमित नहीं किया जाता है तो कांग्रेस का बहिष्कार किया जाए. मेहर खान का कहना है कि कुछ मांगे हमारी मानी भी गई हैं, यदि पूरी मांग नहीं मानी जाती है तो संगठन की ओर से प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. संगठन की ओर से राजधानी में एक बड़े प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई है.