ETV Bharat / city

मदन दिलावर का पशु प्रेम...निःशुल्क टीके लगाने को लेकर सीएम गहलोत को लिखा पत्र - CM ashok gehlot

भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार से पशुओं को रोगों से बचाने के लिए लगाए जाने वाले सभी प्रकार के टीके निशुल्क लगाए जाने की मांग की है.

टीके निशुल्क लगाने की मांग, Demand to apply vaccine free
मदन दिलावर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 4:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पशुपालकों को राहत देने के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार से पशुओं को रोगों से बचाने के लिए लगाए जाने वाले सभी प्रकार के टीके निशुल्क लगाए जाने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

मदन दिलावर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में पशुओं को लगने वाले उन टीकों का जिक्र किया गया है. जिसके लिए पशुपालकों से विभाग द्वारा शुल्क वसूला जाता है. गहलोत को लिखे पत्र में दिलावर ने मुख्यमंत्री निशुल्क पशुधन दवा योजना के तहत पशु को निशुल्क दी जा रही दवाओं के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया.

विधायक ने मांग की है कि वर्तमान में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी खुरपका-मुंहपका रोग के उन्मूलन के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं में अनिवार्य रूप से टीकाकरण का काम किया जाना है. अन्य राज्यों में टीका निशुल्क लगाया जा रहा है, लेकिन राजस्थान में पशु पंजीयन के नाम पर प्रति पशु 2 रुपये पशु पालकों से वसूली जा रही है. जबकि कार्यक्रम पूर्णता केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है.

पढ़ेंः निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का लोकतंत्र को बचाने में योगदान भूलेंगे नहीं: अजय माकन

दिलावर ने कहा कि कोरोना काल में पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. वर्तमान में प्रदेश में कई इलाके अतिवृष्टि के चपेट में भी है. जिससे पशुओं में मौसमी बीमारी फैलने का खतरा अधिक रहता है. दिलावर ने मौजूदा स्थितियों को देखते हुए मांग की है कि प्रदेश में भी सभी प्रकार के रोगों के टीके निशुल्क लगाए जाएं. इस संबंध में प्रदेश सरकार और विभाग आदेश जारी करें. जिससे किसानों और पशुपालकों को राहत मिल सके.

जयपुर. प्रदेश में पशुपालकों को राहत देने के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार से पशुओं को रोगों से बचाने के लिए लगाए जाने वाले सभी प्रकार के टीके निशुल्क लगाए जाने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

मदन दिलावर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में पशुओं को लगने वाले उन टीकों का जिक्र किया गया है. जिसके लिए पशुपालकों से विभाग द्वारा शुल्क वसूला जाता है. गहलोत को लिखे पत्र में दिलावर ने मुख्यमंत्री निशुल्क पशुधन दवा योजना के तहत पशु को निशुल्क दी जा रही दवाओं के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद दिया.

विधायक ने मांग की है कि वर्तमान में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी खुरपका-मुंहपका रोग के उन्मूलन के लिए कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं में अनिवार्य रूप से टीकाकरण का काम किया जाना है. अन्य राज्यों में टीका निशुल्क लगाया जा रहा है, लेकिन राजस्थान में पशु पंजीयन के नाम पर प्रति पशु 2 रुपये पशु पालकों से वसूली जा रही है. जबकि कार्यक्रम पूर्णता केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है.

पढ़ेंः निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों का लोकतंत्र को बचाने में योगदान भूलेंगे नहीं: अजय माकन

दिलावर ने कहा कि कोरोना काल में पशुपालकों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. वर्तमान में प्रदेश में कई इलाके अतिवृष्टि के चपेट में भी है. जिससे पशुओं में मौसमी बीमारी फैलने का खतरा अधिक रहता है. दिलावर ने मौजूदा स्थितियों को देखते हुए मांग की है कि प्रदेश में भी सभी प्रकार के रोगों के टीके निशुल्क लगाए जाएं. इस संबंध में प्रदेश सरकार और विभाग आदेश जारी करें. जिससे किसानों और पशुपालकों को राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.