जयपुर. भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर का किसान आंदोलन को लेकर हाल ही में दिए बयान पर सियासत भड़कने के बाद अब दिलावर बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने उस बयान की सफाई देते हुए एक और बयान जारी किया है. दिलावर ने कहा कि कुछ लोग किसानों की भलाई नहीं चाहते और राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने मेरा वीडियो तोड़ मरोड़ कर पेश किया है, जबकि मैंने किसान आंदोलन में तथाकथित किसान कहा था.
दरअसल 2 दिन पहले मदन दिलावर ने एक वीडियो जारी कर किसान आंदोलन में शामिल लोगों पर सवाल उठाए थे और कहा था किसान आंदोलन में तथाकथित किसान वहां चिकन बिरयानी खा रहे हैं. मिठाई कहां रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं, लेकिन जब इस पर कांग्रेस के नेताओं ने लगातार जुबानी हमला बोलना शुरू किया और किसान संगठनों ने इस मामले में दिलावर का विरोध किया, तब आज दिलावर ने अपने बयान की सफाई में एक और बयान जारी किया. दिलावर कहते हैं मैंने उस वीडियो में भी कहा था कि तथाकथित किसान मतलब जो लोग किसान नहीं हैं और किसानों का होने का ढोंग रच रहे हैं, वो लोग ऐसा कर रहे हैं.
पढ़ें- डोटासरा और माकन ने की आंदोलन कर रहे किसानों पर मदन दिलावर के बयान की निंदा, कही ये बात
दिलावर के अनुसार केंद्रीय सरकार द्वारा लाए गए केंद्रीय कृषि कानून किसानों के हित में हैं और उससे किसानों को अपनी उपज देश भर में कहीं पर भी बेचने की आजादी मिलेगी और किसान आर्थिक रूप से सशक्त भी हो सकेगा. लेकिन कुछ लोग किसानों को बदनाम करने के लिए इस तरह का षड्यंत्र रच रहे हैं और मेरे वीडियो को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.