ETV Bharat / city

Mad Lover Strange Action: लड़की ने किया इनकार तो गटक गया ऑल ऑउट, फिर... - insane lover gulped All out Refill Liquid

जयपुर में एक सिरफिरे आशिक ने सबको परेशान कर दिया. प्रेमिका के घर पहुंचा उससे अपने संग चलने को कहा. जब उसने न कहा तो मच्छर मारने वाला लिक्विड गटक गया. वो यहीं नहीं रुका बल्कि उसने ब्लेड से हाथ काटना शुरू (Mad Lover Strange action) कर दिया. इस करतूत से परेशान युवती ने सिरफिरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.

Mad Lover Strange Action
सिरफिरा आशिक गटक गया ऑल आउट
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Apr 8, 2022, 11:50 AM IST

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक सिरफिरे आशिक की अजीबोगरीब करतूत (Mad Lover Strange action) सामने आई. जहां आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसे अपने साथ चलने के लिए कहा और प्रेमिका के मना करने पर अपने साथ लाई ऑल ऑउट की दो बोतल गटक (insane lover gulped All out Refill Liquid) कर ब्लेड से हाथ काट तमाशा खड़ा कर दिया. स्थिति इस कदर बिगड़ गई की युवती के परिजनों को पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस ने मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे आशिक को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे प्रकरण को लेकर 23 वर्षीय युवती ने अजय शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती और अजय 2 साल पूर्व सुबोध कॉलेज में पढ़ते थे जहां पर उनकी जान पहचान हुई थी. उसके बाद वो 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन दिसंबर 2021 में युवती ने रिलेशनशिप खत्म कर दी और अजय से सारे संपर्क समाप्त कर दिए. युवती का रिलेशनशिप खत्म करना अजय को नागवार गुजरा और उसने लगातार युवती का पीछा करना जारी रखा. सिरफिरा लड़की पर मिलने और बातचीत का दबाव लगातार बनाता रहा. आरोप है कि युवती की सगाई हो जाने के बाद भी आशिक ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा और साथ ही युवती के मंगेतर को भी फोन करके धमकाने लगा.

पढ़ें- Double murder in Pratapgarh: प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, 2 साल के मासूम को महिला की लाश से बांधकर फेंका कुएं में

फिल्मी अंदाज में घुसा युवती के घर और करने लगा हंगामा: गुरुवार को अजय युवती के घर उसके माता-पिता से बातचीत करने के बहाने आया और युवती को बाहर चलने के लिए कहने लगा. इस पर युवती और उसकी मां ने अजय के साथ बाहर जाने से मना (Mad Lover Strange action Against Girl after hearing No ) कर दिया. तब फिल्मी अंदाज में अजय ने अपनी जेब से ऑल आउट की दो बोतल निकाली और उसे गटक गया. युवती और उसके परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक दूसरी जेब से एक ब्लेड निकालकर अजय ने अपने हाथ पर कट लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव के दौरान युवती की मां की भी उंगली कट गई.

मकान से शोर-शराबा और तमाशे की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर आए, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से अजय पर काबू पाया. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे अजय को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद युवती ने पुलिस थाने पहुंच अजय के खिलाफ धमकी देने, पीछा करने और परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354-डी और 324 के (Mad Lover booked Under IPC 354 D in Jaipur) तहत प्रकरण दर्ज किया है.

जयपुर. राजधानी के जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक सिरफिरे आशिक की अजीबोगरीब करतूत (Mad Lover Strange action) सामने आई. जहां आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसे अपने साथ चलने के लिए कहा और प्रेमिका के मना करने पर अपने साथ लाई ऑल ऑउट की दो बोतल गटक (insane lover gulped All out Refill Liquid) कर ब्लेड से हाथ काट तमाशा खड़ा कर दिया. स्थिति इस कदर बिगड़ गई की युवती के परिजनों को पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस ने मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे आशिक को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया.

इस पूरे प्रकरण को लेकर 23 वर्षीय युवती ने अजय शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि युवती और अजय 2 साल पूर्व सुबोध कॉलेज में पढ़ते थे जहां पर उनकी जान पहचान हुई थी. उसके बाद वो 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे लेकिन दिसंबर 2021 में युवती ने रिलेशनशिप खत्म कर दी और अजय से सारे संपर्क समाप्त कर दिए. युवती का रिलेशनशिप खत्म करना अजय को नागवार गुजरा और उसने लगातार युवती का पीछा करना जारी रखा. सिरफिरा लड़की पर मिलने और बातचीत का दबाव लगातार बनाता रहा. आरोप है कि युवती की सगाई हो जाने के बाद भी आशिक ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा और साथ ही युवती के मंगेतर को भी फोन करके धमकाने लगा.

पढ़ें- Double murder in Pratapgarh: प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर की हत्या, 2 साल के मासूम को महिला की लाश से बांधकर फेंका कुएं में

फिल्मी अंदाज में घुसा युवती के घर और करने लगा हंगामा: गुरुवार को अजय युवती के घर उसके माता-पिता से बातचीत करने के बहाने आया और युवती को बाहर चलने के लिए कहने लगा. इस पर युवती और उसकी मां ने अजय के साथ बाहर जाने से मना (Mad Lover Strange action Against Girl after hearing No ) कर दिया. तब फिल्मी अंदाज में अजय ने अपनी जेब से ऑल आउट की दो बोतल निकाली और उसे गटक गया. युवती और उसके परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक दूसरी जेब से एक ब्लेड निकालकर अजय ने अपने हाथ पर कट लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव के दौरान युवती की मां की भी उंगली कट गई.

मकान से शोर-शराबा और तमाशे की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर आए, जिन्होंने बड़ी मुश्किल से अजय पर काबू पाया. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे अजय को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद युवती ने पुलिस थाने पहुंच अजय के खिलाफ धमकी देने, पीछा करने और परेशान करने की शिकायत दर्ज करवाई है. जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354-डी और 324 के (Mad Lover booked Under IPC 354 D in Jaipur) तहत प्रकरण दर्ज किया है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.