ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश की आखिरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन कल होगी लखनऊ के लिए रवाना, मजदूरों को मिली राहत - कोविड-19

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. वहीं लॉकडाउन के बीच जयपुर में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके प्रदेश भेजने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है. ऐसे में लखनऊ के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान ट्रेन में 1200 से अधिक मजदूरों को उनके घर भी भेजा जाएगा.

Lucknow workers will go home, लखनऊ मजदूर घर के लिए रवाना
लखनऊ के मजदूर जाएंगे घर
author img

By

Published : May 17, 2020, 6:57 PM IST

जयपुर. प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. जयपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घर बेचने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई गई है. जयपुर से उत्तर प्रदेश के बलिया के लिए पहली विशेष ट्रेन 12 मई को चलाई गई थी. इसके बाद दूसरी विशेष ट्रेन की बात की जाए तो 14 मई को दूसरी विशेष ट्रेन जयपुर से गोरखपुर के लिए चलाई गई थी.

लखनऊ के मजदूर जाएंगे घर

वहीं बड़ी संख्या में कानपुर के प्रवासी मजदूर अभी भी जयपुर में फंसे हुए थे. ऐसे में राज्य सरकार के आग्रह पर उत्तर प्रदेश की तीसरी ट्रैन कानपुर के लिए शनिवार को रवाना हुई थी. राजधानी के जयपुर जंक्शन से ट्रैन शनिवार रात को 11 बजकर 30 मिनट पर कानपुर के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई थी. जिसके अंतर्गत करीब 1000 से अधिक कानपुर के मजदूर जो राजस्थान में फंसे हुए हैं. उनको उनके घर पर पहुंचाया गया था.

पढ़ेंः जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत

अब लखनऊ के लिए चौथी और आखिरी स्पेशल ट्रेन सोमवार रात को 10 बजे जयपुर से लखनऊ के लिए रवाना होगी. जिसके अंतर्गत 12 सौ से अधिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाएगा. बता दें कि जो मजदूर यहां पर फंसे हुए हैं. उन मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लिस्ट तैयार की गई है. जिनके मुताबिक मजदूरों को सूचना देकर ट्रेनों से रवाना किया जा रहा है.

ऐसे में सभी मजदूरों को राजस्थान रोडवेज की बसों के जरिए सभी मजदूरों को जयपुर जंक्शन पर लाया जाएगा. जिसके बाद ट्रेन में उनको सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान में रखते हुए बैठाया जाएगा, तो वहीं ट्रेन में मास्क लगाने पर ही मजदूरों को ट्रेन के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही सभी मजदूरों को सैनिटाइज करने के बाद ही ट्रेनों में बैठाया जाएगा. ट्रेन में बैठने से पहले सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

इस ट्रेन का लखनऊ से पहले हरदोई रायबरेली सीतापुर उन्नाव और खैरी, स्टेशनों पर भी इसका ठहराव किया जाएगा. जिससे बीच रास्ते के मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान के रेलवे स्टेशनों पर उतारा जा सके. राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के फंसे होने को लेकर यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है.

इसके साथ ही ट्रेन में आने वाले यात्रियों को मास्क पहनना भी अनिवार्य है, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान में रखा जा रहा है. ट्रेन के अंतर्गत मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालना हो रही है. इस दौरान ट्रेन में आरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है, तो वहीं जिन यात्रियों की यात्रा 12 घंटे से अधिक है, तो उनके लिए ट्रेन में दो वक्त के भोजन का इंतजाम भी किया गया है.

पढ़ेंः भरतपुर: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 10 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के लिए भी चलेंगी 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद राजधानी जयपुर से 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जाएगा. ऐसे में यह सभी स्पेशल ट्रेन पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्टेशनों पर जाएगी. इसके साथ ही जो पश्चिम बंगाल के मजदूर अभी राजस्थान में फंसे हुए हैं. उनको श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भी पहुंचाया जा सकेगा.

जयपुर. प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. जयपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घर बेचने के लिए 4 विशेष ट्रेनें चलाई गई है. जयपुर से उत्तर प्रदेश के बलिया के लिए पहली विशेष ट्रेन 12 मई को चलाई गई थी. इसके बाद दूसरी विशेष ट्रेन की बात की जाए तो 14 मई को दूसरी विशेष ट्रेन जयपुर से गोरखपुर के लिए चलाई गई थी.

लखनऊ के मजदूर जाएंगे घर

वहीं बड़ी संख्या में कानपुर के प्रवासी मजदूर अभी भी जयपुर में फंसे हुए थे. ऐसे में राज्य सरकार के आग्रह पर उत्तर प्रदेश की तीसरी ट्रैन कानपुर के लिए शनिवार को रवाना हुई थी. राजधानी के जयपुर जंक्शन से ट्रैन शनिवार रात को 11 बजकर 30 मिनट पर कानपुर के लिए विशेष ट्रेन रवाना हुई थी. जिसके अंतर्गत करीब 1000 से अधिक कानपुर के मजदूर जो राजस्थान में फंसे हुए हैं. उनको उनके घर पर पहुंचाया गया था.

पढ़ेंः जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत

अब लखनऊ के लिए चौथी और आखिरी स्पेशल ट्रेन सोमवार रात को 10 बजे जयपुर से लखनऊ के लिए रवाना होगी. जिसके अंतर्गत 12 सौ से अधिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाएगा. बता दें कि जो मजदूर यहां पर फंसे हुए हैं. उन मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लिस्ट तैयार की गई है. जिनके मुताबिक मजदूरों को सूचना देकर ट्रेनों से रवाना किया जा रहा है.

ऐसे में सभी मजदूरों को राजस्थान रोडवेज की बसों के जरिए सभी मजदूरों को जयपुर जंक्शन पर लाया जाएगा. जिसके बाद ट्रेन में उनको सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान में रखते हुए बैठाया जाएगा, तो वहीं ट्रेन में मास्क लगाने पर ही मजदूरों को ट्रेन के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. साथ ही सभी मजदूरों को सैनिटाइज करने के बाद ही ट्रेनों में बैठाया जाएगा. ट्रेन में बैठने से पहले सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी.

इस ट्रेन का लखनऊ से पहले हरदोई रायबरेली सीतापुर उन्नाव और खैरी, स्टेशनों पर भी इसका ठहराव किया जाएगा. जिससे बीच रास्ते के मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान के रेलवे स्टेशनों पर उतारा जा सके. राज्य सरकार के आग्रह पर प्रवासियों के फंसे होने को लेकर यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार केंद्र सरकार को उनका भुगतान भी कर रही है.

इसके साथ ही ट्रेन में आने वाले यात्रियों को मास्क पहनना भी अनिवार्य है, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान में रखा जा रहा है. ट्रेन के अंतर्गत मिडिल बर्थ को हटा दिया गया है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालना हो रही है. इस दौरान ट्रेन में आरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है, तो वहीं जिन यात्रियों की यात्रा 12 घंटे से अधिक है, तो उनके लिए ट्रेन में दो वक्त के भोजन का इंतजाम भी किया गया है.

पढ़ेंः भरतपुर: सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 10 साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के लिए भी चलेंगी 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के बाद राजधानी जयपुर से 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी चलाया जाएगा. ऐसे में यह सभी स्पेशल ट्रेन पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्टेशनों पर जाएगी. इसके साथ ही जो पश्चिम बंगाल के मजदूर अभी राजस्थान में फंसे हुए हैं. उनको श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक भी पहुंचाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.