जयपुर. कोविड महामारी से बचाव के लिए शुक्रवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर शहर में शास्त्री नगर और चौगान स्टेडियम की डिस्पेंसरी में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एलपीजी हॉकर्स एवं आईओसीएल के 520 कार्मिकों को कोविड वैक्सीन लगाई गई.
खाद्य सचिव नवीन जैन ने बताया कि जयपुर शहर में कार्यरत एलपीजी हॉकर्स, आईओसीएल के कार्मिक और उपभोक्ता मामले विभाग के कार्मिक कई महीनों से जोखिम में काम कर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 520 कार्मिकों को वैक्सीन लगाई गई.
जैन ने बताया कि सभी जिलों में रसद विभाग से संबंधित आवश्यक सेवा में लगे हुए एलपीजी हॉकर्स और आईओसीएल के कार्मिकों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाई जा रही है जिससे कोरोना काल में निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं दे सकें.
उन्होंने बताया कि सभी कार्मिकों को वैक्सीन लगवाने के लिए सभी जिला रसद अधिकारियों को पूर्व में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं जिसकी मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर से प्रतिदिन की जा रही है. उन्होंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में नियुक्त कार्मिक बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं.