जयपुर. कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में आर्थिक मंदी आ गई है. इसका सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला. देश में अनलॉक होने के 53 दिन बाद भी जहां हवाई मार्ग से लेकर सड़क मार्ग पर यातायात सामान्य नहीं हो पाया है. अब बुधवार को राजस्थान में दोबारा से सिटी और लो फ्लोर बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है. राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां आज से लो फ्लोर और सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया है. हालांकि अभी यात्रियों की संख्या काफी कम ही आ रही है.
आज शहर से 200 बसों का हुआ संचालन
जेसीटीएसएल से जुड़े अधिकारियों की मानें तो बुधवार से जयपुर शहर में 200 मिनी बसों का संचालन शुरू किया गया है. इसके साथ ही 45 लो फ्लोर बसों का भी राजधानी जयपुर में संचालन शुरू किया गया. इनमें से 25 लो फ्लोर बसें विद्याधर नगर डिपो से संचालित की गईं तो 20 टोडी डिपो से चलाई गईं. हालांकि इन बसों में आज यात्री भार ना के बराबर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होने के बाद एक बार फिर जनजीवन दोबारा पटरी पर लौटेगा.
यह भी पढ़ें : झुंझुनू: मनरेगा में रोजगार देने में नाकाम रहे अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
कल ही जारी हुआ था आदेश
बता दें कि कल ही सरकार द्वारा लो फ्लोर बसों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया था. हालांकि अभी आमजन को लो फ्लोर बसों के संचालन के बारे में जानकारी नहीं है. इसके चलते यात्री भार में कमी देखने को मिली है. हालांकि बसों के संचालन के साथ ही सभी बसों को सैनिटाइज किया जाता है. बसों के दोबारा डिपो पहुंचने पर फिर से सैनिटाइज किया जाता है. ताकि संक्रमण का जो खतरा बढ़ रहा है उसको फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें : नागौर: स्कूलों में खेल गतिविधियों को सुधारने की कवायद शुरू, बजट का किया आवंटन
लो फ्लोर बसों का बढ़ाया है किराया
बसों के संचालन के साथ ही बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. एसी और नॉन एसी बसों में भी किराये की राशि को बढ़ा दिया गया है. जहां पहले नॉन एसी बसों में न्यूनतम किराया ₹7 प्रति किमी हुआ करता था, तो अब इसे बढ़ाकर ₹10 प्रति किमी से लेकर अधिकतम ₹80 प्रति किमी तक निर्धारित कर दिया गया है. नॉन एसी बसों में 2 किलोमीटर तक की यात्रा ₹10 प्रति किमी कर दिया गया है. इसके साथ ही एसी बसों में किराया न्यूनतम ₹10 प्रति किमी से बढ़ाकर ₹20 प्रति किमी कर दिया गया है.