ETV Bharat / city

राजधानी में तेज रफ्तार लो फ्लोर बस का कहर, 2 युवकों को कुचला - लो फ्लोर बस का कहर

जयपुर के टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Jaipur news, Road Accident in jaipur
लो फ्लोर बस का कहर
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:08 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार लो फ्लोर बस जानलेवा साबित हुई और बाइक सवार दो नौजवानों की मौत का कारण बनी. टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी. जिसके चलते दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर आ गिरे और लो फ्लोर बस के नीचे आने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद लो फ्लोर बस चालक और परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

लो फ्लोर बस का कहर

पढ़ें: चूरू: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी की काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी और जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो लो फ्लोर बस के सामने बाइक सवार दो युवक मृत अवस्था में मिले. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में दोनों युवकों के शव लेकर रवाना हुई. वहीं लो फ्लोर बस के सड़क पर खड़े होने के चलते टोंक रोड पर काफी लंबा जाम लग गया.

एक्सीडेंट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को जब्त कर टोंक रोड पर यातायात सुचारू करवाया. दुर्घटना थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने एक तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें 24 वर्षीय समर्थ सिंह और 20 वर्षीय रौनक ठक्कर की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: धौलपुरः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी...महिला की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर

मृतक समर्थ सिंह सोशल एक्टिविस्ट नीशा सिद्धू का इकलौता पुत्र था. वही रौनक ठक्कर गुजरात से कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर आया था. जिसे सामान दिलवाने के लिए समर्थ टोंक फाटक से बाइक पर निकला और कुछ ही दूरी पर जाने के बाद यह हादसा घटित हुआ. हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में सोशल एक्टिविस्ट और आर्टिस्ट जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी के बाहर इकट्ठा हो गए.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार लो फ्लोर बस जानलेवा साबित हुई और बाइक सवार दो नौजवानों की मौत का कारण बनी. टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी. जिसके चलते दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर आ गिरे और लो फ्लोर बस के नीचे आने से दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद लो फ्लोर बस चालक और परिचालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.

लो फ्लोर बस का कहर

पढ़ें: चूरू: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी की काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी और जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो लो फ्लोर बस के सामने बाइक सवार दो युवक मृत अवस्था में मिले. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस में दोनों युवकों के शव लेकर रवाना हुई. वहीं लो फ्लोर बस के सड़क पर खड़े होने के चलते टोंक रोड पर काफी लंबा जाम लग गया.

एक्सीडेंट थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को जब्त कर टोंक रोड पर यातायात सुचारू करवाया. दुर्घटना थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया की टोंक रोड पर ग्लास फैक्ट्री के सामने एक तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने बाइक को टक्कर मारी, जिसमें 24 वर्षीय समर्थ सिंह और 20 वर्षीय रौनक ठक्कर की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: धौलपुरः तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी...महिला की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर

मृतक समर्थ सिंह सोशल एक्टिविस्ट नीशा सिद्धू का इकलौता पुत्र था. वही रौनक ठक्कर गुजरात से कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर आया था. जिसे सामान दिलवाने के लिए समर्थ टोंक फाटक से बाइक पर निकला और कुछ ही दूरी पर जाने के बाद यह हादसा घटित हुआ. हादसे की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में सोशल एक्टिविस्ट और आर्टिस्ट जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी के बाहर इकट्ठा हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.