ETV Bharat / city

1024 फ्लैट और 111 भूखंडों की निकाली लॉटरी, इकोलॉजिकल जोन में 8 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 4:04 AM IST

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, अल्प और मध्यम आय वर्ग के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी में 1024 फ्लैट्स और निजी खातेदारी योजना में 111 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया गया. जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में संयुक्त आयुक्त गिरिराज अग्रवाल ने रैंडम प्रणाली से ये लॉटरी निकाली.

जेडीए लॉटरी  फ्लैट  भूखंड  illegal colony  jda  जयपुर विकास प्राधिकरण  अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी  jaipur latest news  Affordable housing policy  Jaipur Development Authority
1024 फ्लैट और 111 भूखंडों की निकाली लॉटरी

जयपुर. जेडीए द्वारा अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न योजनाओं में कमजोर वर्ग के लिए 720 फ्लैट, अल्प आय वर्ग के लिए 253 और मध्यम आय वर्ग के लिए 51 फ्लैट. जबकि निजी खातेदारी की विभिन्न योजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 32 भूखंड और अल्प आय वर्ग के लिए 79 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

1024 फ्लैट और 111 भूखंडों की निकाली लॉटरी

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का क्षेत्रफल लगभग 350 वर्ग फीट तक, एलआईजी फ्लैट्स के लिए 351 से 550 वर्ग फीट तक और एमआईजी श्रेणी के फ्लैट 700 वर्ग मीटर तक है. इसी तरह निजी खातेदारी की योजनाओं में भूखंडों का क्षेत्रफल ईडब्ल्यूएस के लिए 45 वर्ग मीटर तक और एलआईजी के लिए 46 से 75 वर्ग मीटर तक है. इस संबंध में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की जेडीए द्वारा लॉटरी निकाली गई, जिन्हें फ्लैट और भूखंड आवंटित किए गए हैं, ऐसे पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर भी डाली गई है.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की 81वीं बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

उधर, प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा ग्राम खोनागोरियां में बन्धया रोड के पास इकोलॉजिकल जोन में करीब 8 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. साथ ही राम सर्किल 22 गोदाम पुलिया से गोपालपुरा बायपास, आरओबी तक करीब 225 स्थानों पर 5 किलोमीटर तक मुख्य सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया गया.

जयपुर. जेडीए द्वारा अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न योजनाओं में कमजोर वर्ग के लिए 720 फ्लैट, अल्प आय वर्ग के लिए 253 और मध्यम आय वर्ग के लिए 51 फ्लैट. जबकि निजी खातेदारी की विभिन्न योजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 32 भूखंड और अल्प आय वर्ग के लिए 79 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.

1024 फ्लैट और 111 भूखंडों की निकाली लॉटरी

ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का क्षेत्रफल लगभग 350 वर्ग फीट तक, एलआईजी फ्लैट्स के लिए 351 से 550 वर्ग फीट तक और एमआईजी श्रेणी के फ्लैट 700 वर्ग मीटर तक है. इसी तरह निजी खातेदारी की योजनाओं में भूखंडों का क्षेत्रफल ईडब्ल्यूएस के लिए 45 वर्ग मीटर तक और एलआईजी के लिए 46 से 75 वर्ग मीटर तक है. इस संबंध में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की जेडीए द्वारा लॉटरी निकाली गई, जिन्हें फ्लैट और भूखंड आवंटित किए गए हैं, ऐसे पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर भी डाली गई है.

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की 81वीं बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

उधर, प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा ग्राम खोनागोरियां में बन्धया रोड के पास इकोलॉजिकल जोन में करीब 8 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया. साथ ही राम सर्किल 22 गोदाम पुलिया से गोपालपुरा बायपास, आरओबी तक करीब 225 स्थानों पर 5 किलोमीटर तक मुख्य सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को हटाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.