जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में हनुमान नगर एक्सटेंशन में सोमवार को डॉक्टर से मारपीट और घर में लूट (Loot in Doctor house in Jaipur) का मामला सामने आया है. डॉक्टर के साथ मारपीट करके उसको बाथरूम में बंद कर दिया गया. दो युवक और दो युवतियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही वैशाली नगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं.
एसीपी वैशाली नगर आलोक कुमार के मुताबिक वैशाली नगर में नेपाली मूल की नौकरानी ने अपने तीन (Servant planned loot in Jaipur) साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर के घर पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के समय डॉक्टर इकबाल भारती अकेले थे और नौकरानी घर में पहले से मौजूद थी. इस दौरान नौकरानी के तीन अन्य साथी भी घर में घुस आए. उन्होंने डॉ इकबाल भारती के साथ जमकर मारपीट की.
डॉक्टर के सिर पर मार कर किया घायल: इसके बाद लुटेरों ने डॉक्टर को (Crooks attacked Doctor in Jaipur) बाथरूम में बंद किया और फरार हो गए. घटना में डॉक्टर मोहम्मद इकबाल भारती बुरी तरीके से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी करने के बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान घर का काफी सामान भी टूट-फूट गया. बदमाशों ने डॉक्टर के सर पर भारी वस्तु से वार किया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. लुटेरे घर से सोने-चांदी समेत नकदी समेटकर फरार हो गए. फिलहाल डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि पूर्व में डॉक्टर के घर पर नेपाली मूल की एक नौकरानी काम करती थी. लेकिन कुछ समय पहले डॉक्टर ने उसे हटा दिया था. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि नेपाली मूल की नौकरानी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल में जुट गई है.