जयपुर. बाइक सवार बदमाशों ने राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में चेन स्नैचिंग (Loot case in Jaipur) की ताजा वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में प्रताप नगर निवासी कमला देवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. जांच अधिकारी किशन सिंह ने बताया कि अल सुबह 5 बजे कमला देवी की 80 वर्षीय माताजी घर के दरवाजे पर बैठकर अपने दांत साफ कर रही थी.
इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश उनके घर के बाहर आकर रुके. एक व्यक्ति बाइक से नीचे उतर कर माताजी से किसी मकान का पता पूछने लगा. मौका देखकर बदमाश ने झपट्टा मारकर माताजी के गले से सोने की चेन तोड़ ली और अपने साथियों के साथ फरार हो गया.
माताजी के चिल्लाने पर जब परिवार के सदस्य बाहर भाग कर आए तो उन्होंने देखा कि माताजी जमीन पर गिरी हुई हैं. उनके हाथ और गले पर चोट के निशान हैं. वारदात के बाद परिजनों ने पुलिस थाने पहुंच कर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.
दूसरा मामला: स्नैचिंग का दूसरा मामला करणी विहार थाने में सूर्य प्रताप नगर निवासी राधेश्याम प्रजापत ने दर्ज करवाया है. एएसआई बाबूलाल ने बताया की राधेश्याम की पत्नी कौशल्या देवी अपनी मित्र किरण बेरवा के साथ स्कूटी पर बैठकर झोटवाड़ा से खरीदारी करने मीनावाला सिरसी रोड गई थी. जब दोनों महिलाएं खरीदारी कर वापस घर लौट रही थी तो सिरसी रोड के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और स्कूटी के पीछे बैठी कौशल्या देवी के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए.
इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से कौशल्या देवी स्कूटी से नीचे गिर गई. इसके कारण उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई और काफी गहरी चोट लगी. राहगीरों की मदद से कौशल्या देवी को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.