जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में बदमाशों ने एक बुजुर्ग के साथ मारपीट कर कार लूटने की वारदात (Loot Case in Jaipur) को अंजाम दिया है. बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एक 62 वर्षीय बुजुर्ग की लग्जरी कार के आगे अपनी कार लगा दी और मारपीट कर कार लूट लिया. वारदात को लेकर सचिवालय विहार कल्याणपुरा निवासी 62 वर्षीय रमेश भाई पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित का माल की ढाणी में केले का स्टोर है और 7 फरवरी की रात को स्टोर पर माल आने के चलते पीड़ित स्टोर पर ही रुक गया. अल सुबह 4 बजे जब पीड़ित अपनी लग्जरी कार में सवार होकर स्टोर से घर लौट रहा था तभी मुहाना मोड़ से पहले गंदे नाले के कट पर एक आई-20 कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने अपनी गाड़ी पीड़ित की लग्जरी कार के ठीक आगे लाकर रोक दी.
पढ़ें- Jodhpur Crime News: सगाई तोड़ने का समझौता साथी से बिना पूछे किया, अपहरण कर मांगे 11 लाख
इसके बाद कार से दो बदमाश नीचे उतरे जिन्होंने पीड़ित को कार का शीशा नीचे करने का इशारा किया और जब पीड़ित ने शीशा नीचे नहीं किया तो एक बदमाश ने हाथ में पत्थर उठाकर शीशा तोड़ने की धमकी दी. जिस पर पीड़ित ने जैसे ही कार का शीशा नीचे किया वैसे ही बदमाशों ने कार की चाबी निकाल ली और कार का गेट खोल पीड़ित को बाहर निकाल मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश पीड़ित की 14 लाख रुपए से अधिक कीमत की लग्जरी कार लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों की कार में नंबर प्लेट नहीं लगी थी और बदमाश पीड़ित की लग्जरी कार लूटकर मुहाना मोड़ की तरफ भाग निकले. इसके बाद पीड़ित ने फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम में और अपने बेटे को लूट की सूचना दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश भी की लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास के 1 किलोमीटर के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है.