जयपुर. प्रदेश में भाजपा सरकार के समय बंद हुआ लोकरंग कार्यक्रम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. बता दें कि 3 साल पहले भाजपा सरकार के अधिकारियों ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दिया था. वहीं, लोकरंग कार्यक्रम पर रोक लगने के बाद कई लोक कलाकारों ने इसका विरोध भी किया था. लेकिन, एक बार फिर देशी-विदेशी लोक कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा.
बता दें कि लोकरंग कार्य्रकम जवाहर कला केंद्र परिसर में 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगा. वहीं, इस 10 दिवसीय लोकरंग कार्यक्रम में 18 राज्यों के 700 से भी ज्यादा कलाकार हिस्सा लेंगे. देशी कलाकारों के साथ विदेशी कलाकार भी लोकरंग का हिस्सा बनेंगे. इसमें विदेशी कलाकारों के दल ना सिर्फ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि भारतीय कला दलों के साथ फ्यूजन की भी प्रस्तुतियां देंगे.
पढे़ं- अजमेरः 20 दिन की पैरोल पर जाने वाला कैदी सद्दाम फरार...हत्या का था आरोपी
जवाहर कला केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक फुरकान खान ने बताया कि लोक नृत्य संगीत के साथ ही प्रदर्शनी और कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके तहत 3 प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसमें जयपुर के विजुअल आर्ट, रेप्लिका प्रदर्शनी और मैन टू महात्मा गांधी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.
अतिरिक्त महानिदेशक फुरकान खान ने बताया कि प्रदर्शनी के साथ-साथ 4 कार्यशाला भी लगाई जाएगी. जिसमें भीलवाड़ा की फड़ पेंटिंग्स, किशनगढ़ चित्र शैली, राजसमंद की टेराकोटा पोट्स और चितौड़गढ़ के श्री मिर्जा अकबर बेग कागजी की ओर से पेपर मेकिंग वर्कशॉप सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे.