जयपुर. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार सुबह जयपुर पहुंचे. यहां एयरपोर्ट से सीधे ओम बिरला सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार लोकसभा स्पीकर ओम बिरला शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर पहुंचे थे. वहीं ओम बिरला सुबह एयरपोर्ट से सीधे एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे और पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मिले और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ओम बिरला के साथ विधायक अशोक लाहोटी भी उनके साथ अस्पताल पहुंचे.
पढ़ें- भरतपुरः महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप में 3 के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने एक को पकड़ा
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पिस्टुला की दिक्कत के चलते 19 अक्टूबर को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां उनका ऑपरेशन किया गया था. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पिछले कुछ दिनों से पिस्टुला के चलते अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके बाद शुक्रवार को परेशानी ज्यादा होने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया. हालांकि, सीपी जोशी अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गुरुवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.