ETV Bharat / city

आमेर महल के रास्ते में जाम की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - jaipur news

जयपुर स्थित आमेर महल के रास्ते में स्थानीय लोगों ने शनिवार को जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि महल जाने वाली राह में पर्यटक वाहनों का जाम लगा रहता है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

jaipur news, जयपुर न्यूज
आमेर महल के रास्ते पर स्थानीय लोगों ने लगाया जाम
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल के रास्ते को शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया. महल जाने वाले रास्ते में पर्यटक वाहनों का जाम लगा रहता है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस जाम के हालात से निपटने के लिए स्थानीय लोगों ने आज रास्ते में ही बैठकर वाहनों के जाम की समस्या का समाधान करने की मांग की.

आमेर महल के रास्ते पर स्थानीय लोगों ने लगाया जाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि आमेर महल जाने वाले रास्ता सकड़ा होने की वजह से वन-वे किया हुआ है. मीरा बाई मंदिर के पास नरसिंह कॉलोनी की तरफ से महल में जाने का रास्ता वन-वे है, लेकिन वन-वे होने के बावजूद भी यहां से पर्यटक वाहनों का आवागमन रहता है. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है, और जाम की स्थिति बन जाती है.

पढ़ें-CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'

ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी हो तो भी स्थानीय लोग जाम से नहीं निकल पाते हैं. कई बार बीमार होने की स्थिति में भी जाम से निकलकर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. इन सभी समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर ही बैठकर रास्ता जाम कर दिया.

स्थानीय निवासी भंवर सिंह ने बताया कि आमेर महल जाने वाला सिंगल रास्ता है, जिसमें एक ही गाड़ी आ जा सकती है. वाहनों का जाम लगने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी होती है. सिंगल रास्ते में स्थानीय लोग पैदल निकल लेते हैं. अगर कोई इमरजेंसी स्थिति हो जाए, कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो तो ऐसी स्थिति में भी यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों की हड़ताल: सीकर में पहले दिन 800 करोड़ का काम प्रभावित

विरोध प्रदर्शन के चलते पर्यटक और वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई और कई घंटों तक पर्यटक जाम के स्थिति से जूझते रहे. ऐसे में सैलानियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की.

लोगों ने मांग की है कि वन-वे के चलते रास्ते में एक तरफा ट्रैफिक चलना चाहिए और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए होमगार्ड या पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए. ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो सके और स्थानीय लोगों को भी परेशानी नहीं हो. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग रास्ते से हटे. रास्ता खुलने के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू किया और सुव्यवस्थित तरीके से सभी वाहनों को जाम से निकाला.

जयपुर. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल के रास्ते को शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया. महल जाने वाले रास्ते में पर्यटक वाहनों का जाम लगा रहता है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस जाम के हालात से निपटने के लिए स्थानीय लोगों ने आज रास्ते में ही बैठकर वाहनों के जाम की समस्या का समाधान करने की मांग की.

आमेर महल के रास्ते पर स्थानीय लोगों ने लगाया जाम

स्थानीय लोगों का कहना है कि आमेर महल जाने वाले रास्ता सकड़ा होने की वजह से वन-वे किया हुआ है. मीरा बाई मंदिर के पास नरसिंह कॉलोनी की तरफ से महल में जाने का रास्ता वन-वे है, लेकिन वन-वे होने के बावजूद भी यहां से पर्यटक वाहनों का आवागमन रहता है. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है, और जाम की स्थिति बन जाती है.

पढ़ें-CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'

ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी हो तो भी स्थानीय लोग जाम से नहीं निकल पाते हैं. कई बार बीमार होने की स्थिति में भी जाम से निकलकर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. इन सभी समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर ही बैठकर रास्ता जाम कर दिया.

स्थानीय निवासी भंवर सिंह ने बताया कि आमेर महल जाने वाला सिंगल रास्ता है, जिसमें एक ही गाड़ी आ जा सकती है. वाहनों का जाम लगने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी होती है. सिंगल रास्ते में स्थानीय लोग पैदल निकल लेते हैं. अगर कोई इमरजेंसी स्थिति हो जाए, कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो तो ऐसी स्थिति में भी यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है.

यह भी पढ़ें- बैंक कर्मचारियों की हड़ताल: सीकर में पहले दिन 800 करोड़ का काम प्रभावित

विरोध प्रदर्शन के चलते पर्यटक और वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई और कई घंटों तक पर्यटक जाम के स्थिति से जूझते रहे. ऐसे में सैलानियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की.

लोगों ने मांग की है कि वन-वे के चलते रास्ते में एक तरफा ट्रैफिक चलना चाहिए और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए होमगार्ड या पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए. ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो सके और स्थानीय लोगों को भी परेशानी नहीं हो. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग रास्ते से हटे. रास्ता खुलने के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू किया और सुव्यवस्थित तरीके से सभी वाहनों को जाम से निकाला.

Intro:जयपुर
एंकर- विश्व प्रसिद्ध आमेर महल के रास्ते को आज स्थानीय लोगों ने जाम कर दिया। महल जाने वाले रास्ते में पर्यटक वाहनों का जाम लगा रहता है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस जाम के हालात से निपटने के लिए स्थानीय लोगों ने आज रास्ते में ही बैठकर वाहनों के जाम की समस्या का समाधान करने की मांग की।


Body:स्थानीय लोगों का कहना है कि आमेर महल जाने वाले रास्ता सगड़ा होने की वजह से वनवे किया हुआ है। मीरा बाई मंदिर के पास नरसिंह कॉलोनी की तरफ से महल में जाने का रास्ता वनवे है। लेकिन वनवे होने के बावजूद भी यहां से पर्यटक वाहनों का आवागमन रहता है। जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है, और जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी हो तो भी स्थानीय लोग जाम से नहीं निकल पाते हैं। कई बार बीमार होने की स्थिति में भी जाम से निकलकर अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। इन सभी समस्याओं को लेकर आज स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्य मार्ग पर ही बैठकर रास्ता जाम कर दिया। जिसकी वजह से पर्यटक वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई और कई घंटों तक पर्यटक जाम के स्थिति से जूझते रहे। ऐसे में सैलानियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की। लोगों ने मांग की है कि वनसे रास्ते में एक तरफा ट्रैफिक चलना चाहिए। और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए होमगार्ड या पुलिसकर्मी की तैनाती की जाए। ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो सके। और स्थानीय लोगों को भी परेशानी नहीं हो। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग रास्ते से हटे। रास्ता खुलने के बाद पुलिस ने यातायात को सुचारू किया और सुव्यवस्थित तरीके से सभी वाहनों को जाम से निकाला।





Conclusion:स्थानीय निवासी भंवर सिंह ने बताया कि आमेर महल जाने वाला सिंगल रास्ता है, जिसमें एक ही गाड़ी आ जा सकती है। वाहनों का जाम लगने से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी होती है। सिंगल रास्ते में स्थानीय लोग पैदल निकल लेते हैं तो कई बार लोगो के पैरों पर ही गाड़ियों के टायर भी झड़ जाते हैं। अगर कोई इमरजेंसी स्थिति हो जाए, कोई व्यक्ति बीमार हो जाए या किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो तो ऐसी स्थिति में भी यहां से निकलना मुश्किल हो जाता है।

बाईट- भंवर सिंह, स्थानीय निवासी
बाईट- प्रकाश, स्थानीय निवासी

नोट- खबर की फीड मेल से भेजी गई है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.