ETV Bharat / city

जयपुर: रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन के लिए होटल अधिग्रहण करने का लोगों ने किया विरोध - जयपुर में निजी होटल अधिग्रहण

कोरोना संदिग्धों को क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए प्रशासन ने होटलों को अधिग्रहित करना शुरू कर दिया है. जयपुर के हाथी बाबू रास्ते में कुछ होटलों को प्रशासन ने अधिग्रहित करने का फैसला किया है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. वहीं स्थानीय लोगों की मांग है कि रिहायशी इलाकों को छोड़कर बाहर के होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जाए.

Quarantine Center in Hotel, जयपुर न्यूज
रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन हेतु होटल अधिग्रहण करने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने निजी होटलों को संदिग्धों के क्वॉरेंटाइन करने के लिए अधिग्रहित करना शुरू कर दिया है. लेकिन रिहायशी इलाकों में स्थित कुछ होटल अधिग्रहित किए जाने का विरोध भी शुरू हो गया है.

जयपुर के पोलोविक्ट्री सिनेमा घर के पास हाथी बाबू के रास्ते में प्रशासन द्वारा कुछ होटलों को अधिग्रहित करने के बाद अब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन कोरोना से जंग में उपचार के तमाम इंतजाम करें, लेकिन रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की गलती ना करें, क्योंकि इससे आसपास के इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.

रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन हेतु होटल अधिग्रहण करने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

हाथी बाबू का रास्ता स्थित लोगों ने यहां कुछ होटल अधिग्रहित करने की सूचना मिलने के बाद अपना विरोध भी जाहिर किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्थानीय निवासियों का कहना था कि जयपुर के बाहरी इलाकों में ऐसे कई होटल हैं, जहां आबादी नहीं है. यदि प्रशासन उन होटल या सरकारी भवनों को अधिग्रहित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का काम करें तो किसी का विरोध नहीं होगा.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन की पालना करा रहे पुलिसकर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत

पोलोविक्ट्री जैसे आबादी वाले इलाके में जहां हजारों की संख्या में परिवार रहते हैं, यदि उन जगह होटलों को अधिकृत कार्य सेंटर बनाए जाएंगे तो लोगों में भय व्याप्त होगा और संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा. लोगों ने मांग की है कि प्रशासन समय रहते अपना निर्णय बदले और बाहरी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए होटल या भवन अधिगृहित करें.

जयपुर. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने निजी होटलों को संदिग्धों के क्वॉरेंटाइन करने के लिए अधिग्रहित करना शुरू कर दिया है. लेकिन रिहायशी इलाकों में स्थित कुछ होटल अधिग्रहित किए जाने का विरोध भी शुरू हो गया है.

जयपुर के पोलोविक्ट्री सिनेमा घर के पास हाथी बाबू के रास्ते में प्रशासन द्वारा कुछ होटलों को अधिग्रहित करने के बाद अब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन कोरोना से जंग में उपचार के तमाम इंतजाम करें, लेकिन रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की गलती ना करें, क्योंकि इससे आसपास के इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.

रिहायशी इलाकों में क्वॉरेंटाइन हेतु होटल अधिग्रहण करने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

हाथी बाबू का रास्ता स्थित लोगों ने यहां कुछ होटल अधिग्रहित करने की सूचना मिलने के बाद अपना विरोध भी जाहिर किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्थानीय निवासियों का कहना था कि जयपुर के बाहरी इलाकों में ऐसे कई होटल हैं, जहां आबादी नहीं है. यदि प्रशासन उन होटल या सरकारी भवनों को अधिग्रहित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का काम करें तो किसी का विरोध नहीं होगा.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन की पालना करा रहे पुलिसकर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत

पोलोविक्ट्री जैसे आबादी वाले इलाके में जहां हजारों की संख्या में परिवार रहते हैं, यदि उन जगह होटलों को अधिकृत कार्य सेंटर बनाए जाएंगे तो लोगों में भय व्याप्त होगा और संक्रमण का खतरा भी बढ़ेगा. लोगों ने मांग की है कि प्रशासन समय रहते अपना निर्णय बदले और बाहरी इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए होटल या भवन अधिगृहित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.