जयपुर. छठी बटालियन आरएसी धौलपुर की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2019 में चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में कांस्टेबल भर्ती 2019 के 166 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता और माप तोल परीक्षा में रिव्यू बोर्ड द्वारा संशोधित परिणाम जारी कर 160 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण के लिए चयन सूची जारी की है.
इन अभ्यर्थियों का दस्तावेज, चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. आरएसी बटालियन के कमांडेंट केसर सिंह शेखावत के मुताबिक विज्ञापित 166 पदों में से 3 पद स्पोर्ट्स कोटा में चयनित, एक पद सामान्य महिला और एक पद एससी महिला का उच्च न्यायालय राजस्थान जयपुर के आदेश के अनुपालन में रिक्त रखे गए हैं. बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने वाले अभ्यर्थियों और ईडब्ल्यूएस का वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए हैं. उन अभ्यर्थियों को प्रोविजनली चयन सूची में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें- वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर करे केंद्र सरकार, फिर चाहे पैसे लेकर दे दे राज्यों को : गोविंद सिंह डोटासरा
चयन किए गए अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है. कमांडेंट केसर सिंह शेखावत ने चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेज यानी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र और सभी दस्तावेज की स्वयं द्वारा प्रमाणित 2-2 छायाप्रति और समेत 28 मई 2021 को सुबह 10 बजे धौलपुर स्थित कमांडेंट कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. कमांडेंट ने कोविड-19 गाइडलाइन की पालना और नियत दिनांक को उपस्थित होने से पूर्व कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट आवश्यक रूप से साथ लाने के निर्देश दिए हैं.