जयपुर. ग्रेटर नगर निगम आयुक्त ने बहुमंजिला इमारतों में नियमित/अनियमित सीवर कनेक्शन होने की संपूर्ण सूचना उपलब्ध नहीं होने के चलते, जोन उपायुक्त और अधिशाषी अभियंताओं को सीवर कनेक्शन की जांच करवा कर अनियमित कनेक्शनों का शुल्क वसूल कर उनको नियमित करवाने की कार्रवाई के निर्देश दिए. आयुक्त ने कहा कि भवनों में सीवर कनेक्शन नहीं होने की भी बहुत कम संभावना है. ऐसी स्थिति में यदि इन भवनों के अवैध सीवर कनेक्शन कर लिए गए हैं, तो निगम को राजस्व हानि हो रही है.
ऐसे में उन्होंने सभी जोन क्षेत्र में स्थित बहुमंजिला इमारतों के सीवर कनेक्शन का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं और भवनों में अवैध सीवर कनेक्शन पाए जाने पर उन्हें नियमित करने की कार्रवाई करते हुए उनसे निर्धारित शुल्क लेने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य की प्रगति से हर सप्ताह अवगत कराएं.
यह भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने वापस ली अधिसूचना, 17 शहरी निकाय फिर ग्रामीण क्षेत्र का होंगी हिस्सा
उधर, आयुक्त ने पशु नियंत्रण एवं संरक्षण समिति चेयरमैन अरुण वर्मा, अतिरिक्त आयुक्त बृजेश चांदोलिया और पशु प्रबंधन उपायुक्त आभा बेनीवाल के साथ स्लॉटर हाउस का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मीट व्यवसायियों की सुविधा के लिए लाइसेंस प्रणाली को सरल करने के निर्देश दिए. उन्होंने मीट मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र के सभी मीट व्यापारियों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों की सुविधा के लिए स्लॉटर हाउस में पानी की समुचित व्यवस्था करवाने, बोरवेल ठीक करवाने और कैंटीन संचालन करवाने के निर्देश दिए. साथ ही मीट व्यवसायियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: निराश्रित, अकेली और भूमिहीन महिलाओं को जोन- 12 में आवंटित किए जाएंगे भूखंड
उधर, ग्रेटर नगर निगम की राजस्व शाखा ने कार्रवाई करते हुए झालाना डूंगरी पर दो बड़े एरियल केबल स्क्रोल जब्त किए. इसके साथ ही मैसर्स रिलायंस जिओ डिजिटल केबल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा स्थापित 6 स्वनिर्मित पोल्स को हटाने और पोल्स पर स्थापित केबल कनेक्शन को काटने की कार्रवाई की गई. गौरतलब है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर में अवैध रूप से बिछाई जा रही एरियल केबल को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है.