ETV Bharat / city

3 ट्रेनों में लगाए जाएंगे एलएचबी कोच, यात्रियों को मिल सकेगी बेहतर सुविधाएं - jaipur news

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं देने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब जोधपुर और अजमेर से बेंगलुरु तक का लंबा सफर तय करने वाली 3 ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी.

LHB coaches will be installed in 3 trains, jaipur railway LHB coaches will be installed in 3 trains, LHB coaches in new 3 train, 3 ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच
3 ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 4:35 AM IST

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 3 एक्सप्रेस रेल ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. वहीं इन ट्रेनों में प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा.

3 ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच

वहीं एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. वहीं यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं. साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. एलएचबी कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है.

इन ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच

1. गाड़ी संख्या 16508/16507 बेंगलुरु- जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 8 जनवरी से और जोधपुर से 11 जनवरी से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.

2. गाड़ी संख्या 16534/16533 बेंगलुरु -जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 26 जनवरी से और जोधपुर से 29 जनवरी से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.

3. गाड़ी संख्या 16532/16531 बेंगलुरु-अजमेर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 31 जनवरी से और अजमेर से 3 फरवरी से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे.

जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 3 एक्सप्रेस रेल ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं. एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं. वहीं इन ट्रेनों में प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा.

3 ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच

वहीं एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है. वहीं यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं. साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है. एलएचबी कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है.

इन ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच

1. गाड़ी संख्या 16508/16507 बेंगलुरु- जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 8 जनवरी से और जोधपुर से 11 जनवरी से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.

2. गाड़ी संख्या 16534/16533 बेंगलुरु -जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 26 जनवरी से और जोधपुर से 29 जनवरी से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं.

3. गाड़ी संख्या 16532/16531 बेंगलुरु-अजमेर-बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 31 जनवरी से और अजमेर से 3 फरवरी से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे.

Intro:जयपुर
एंकर- रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए 3 जोड़ी एक्सप्रेस रेलसेवाओ में एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं। एलएचबी कोच में सामान्य कोच की तुलना में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होती हैं।


Body:ट्रेन में प्रत्येक कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में ज्यादा होने से यात्रियों को ज्यादा फायदा होगा। एलएचबी कोच रेल संरक्षा की दृष्टि से बेहतर कोच है। यह कोच दुर्घटना होने की स्थिति में एक दूसरे पर चढ़ने के बजाय इधर उधर चले जाते हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित वातावरण मिलता है। यह कोच भार में हल्के होने के कारण चलने और रुकने में कम समय लेते हैं। साथ ही एलएचबी कोच का ब्रेकिंग सिस्टम उत्कृष्ट होता है। एलएचबी कोच में सीटों की संख्या परंपरागत कोच की तुलना में अधिक होती है।






Conclusion:इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे एलएचबी कोच-
1. गाड़ी संख्या 16508 /16507 बेंगलुरु- जोधपुर- बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 8 जनवरी से और जोधपुर से 11 जनवरी से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं।

2. गाड़ी संख्या 16534/ 16533 बेंगलुरु -जोधपुर -बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 26 जनवरी से और जोधपुर से 29 जनवरी से एलएचबी कोच लगाए जा रहे हैं।

3. गाड़ी संख्या 16532 /16531 बेंगलुरु- अजमेर -बेंगलुरु एक्सप्रेस में बेंगलुरु से 31 जनवरी से और अजमेर से 3 फरवरी से एलएचबी कोच लगाए जाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.