जयपुर. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से इस संबंध में पत्र प्राप्त होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश में सभी संगठनात्मक जिला इकाइयों, मोर्चा, सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है.
भाजपा प्रदेश सचिव मुकेश दाधीच ने बताया कि पत्र में केंद्रीय नेतृत्व के दिए निर्देश की जानकारी देते हुए लिखा है की पार्टी का हर कार्यकर्ता कोरोना वायरस के बचाव को लेकर जागरुकता अभियान में जुटे और संकट की इस घड़ी में सब कार्यकर्ता एकजुट होकर कोरोना वायरस से सावधानी रखकर प्रदेश की जनता को राहत देने के कार्य करें.
पत्र में कोरोना वायरस से बचाव के लिए किस प्रकार की सावधानी रखना चाहिए, उसकी भी क्रमवार जानकारी दी गई है. वहीं पार्टी स्तर पर सभी बड़ी बैठक सभा और सार्वजनिक कार्यक्रमों को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने के निर्देश भी हैं. साथ ही सोशल मीडिया और अन्य तरह से जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को राहत देने के भी निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर ये कैसी जागरूकता! सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए भाजपा नेता
पत्र में विश्वास दिलाया है की पार्टी का हर कार्यकर्ता कोरोना वायरस के बचाव के उपायों को प्राथमिकता से अनुसरण करेगा और आमजन में इस बात का विश्वास भी उत्पन्न करेगा की कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि बचाव की आवश्यकता है. पूनिया ने पत्र में लिखा कि 'हर राजस्थानी तैयार है, कोरोना तेरी हार है.'