ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM ने दी सख्त हिदायत, BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति - राजस्थान विधानसभा बजट सत्र

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के प्रस्ताव का पुरजोर तरीके से विरोध करने को लेकर रणनीति बनी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधायकों से बजट को लेकर सुझाव भी लिए. विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर सभी विधायकों को डिनर दिया.

Congress Legislature Party Meeting  Rajasthan Budget 2021  Rajasthan Legislative Assembly Session  राजस्थान बजट सत्र 2021  कांग्रेस विधायक दल की बैठक  राजस्थान बजट 2021  राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  Rajasthan assembly budget session
BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:05 AM IST

जयपुर. बुधवार से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो गया है. पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण और उसके बाद शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन को शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद शाम को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में विधायक दल की बैठक रखी गई.

BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति

विधायक दल की बैठक में खासतौर पर विधानसभा के बजट सत्र पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से की अपील करते हुए कहा है कि वे जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठा सकते हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से अगर कोई ऐसे प्रस्ताव रखे जाते हैं जो उचित नहीं है तो उनका पुरजोर तरीके से विरोध करें.

यह भी पढ़ें: राम भक्तों पर हमले के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: वासुदेव देवनानी

साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से बजट से अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराने को कहा है, ताकि बजट में उस का प्रावधान किया जा सके. मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आम जनता को राहत देना है.

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच आम लोगों तक हो रही है या नहीं, अगर किसी भी क्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं ताकि उसका समाधान किया जा सके. वहीं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी विधायकों को भाजपा के प्रस्तावों का विरोध करने को लेकर निर्देशित किया.

जयपुर. बुधवार से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो गया है. पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण और उसके बाद शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन को शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद शाम को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में विधायक दल की बैठक रखी गई.

BJP के विरोध से निपटने की बनाई रणनीति

विधायक दल की बैठक में खासतौर पर विधानसभा के बजट सत्र पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से की अपील करते हुए कहा है कि वे जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठा सकते हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से अगर कोई ऐसे प्रस्ताव रखे जाते हैं जो उचित नहीं है तो उनका पुरजोर तरीके से विरोध करें.

यह भी पढ़ें: राम भक्तों पर हमले के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: वासुदेव देवनानी

साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से बजट से अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराने को कहा है, ताकि बजट में उस का प्रावधान किया जा सके. मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आम जनता को राहत देना है.

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच आम लोगों तक हो रही है या नहीं, अगर किसी भी क्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं ताकि उसका समाधान किया जा सके. वहीं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी विधायकों को भाजपा के प्रस्तावों का विरोध करने को लेकर निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.