जयपुर. बुधवार से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो गया है. पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण और उसके बाद शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन को शुक्रवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद शाम को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सीएमआर में विधायक दल की बैठक रखी गई.
विधायक दल की बैठक में खासतौर पर विधानसभा के बजट सत्र पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से की अपील करते हुए कहा है कि वे जनहित के मुद्दे विधानसभा में उठा सकते हैं, लेकिन बीजेपी की तरफ से अगर कोई ऐसे प्रस्ताव रखे जाते हैं जो उचित नहीं है तो उनका पुरजोर तरीके से विरोध करें.
यह भी पढ़ें: राम भक्तों पर हमले के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार: वासुदेव देवनानी
साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से बजट से अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराने को कहा है, ताकि बजट में उस का प्रावधान किया जा सके. मुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता आम जनता को राहत देना है.
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच आम लोगों तक हो रही है या नहीं, अगर किसी भी क्षेत्र में किसी तरह की कोई समस्या है तो उससे अवगत कराएं ताकि उसका समाधान किया जा सके. वहीं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने भी विधायकों को भाजपा के प्रस्तावों का विरोध करने को लेकर निर्देशित किया.