ETV Bharat / city

Free hold lease deed online: कोविड गाइडलाइन के चलते लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टा बनाने की सर्विस की गई ऑनलाइन - Online services of JDA during COVID guideline

कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करने की सर्विस को ऑनलाइन किया है. राज्य सरकार ने फ्री होल्ड पट्टा लेने के दौरान बकाया लीज राशि पर 60 प्रतिशत की छूट (Discount of free hold lease deeds) दी है.

फ्री होल्ड पट्टा बनाने की सर्विस की गई ऑनलाइन
फ्री होल्ड पट्टा बनाने की सर्विस की गई ऑनलाइन
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:55 PM IST

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब तक 25 हजार से ज्यादा पट्टे बांट चुके जेडीए ने शिविरों को भले ही स्थगित कर दिया हो, लेकिन ऑनलाइन सर्विस के जरिए अभियान को गति देने का प्रयास किया जा रहा है. कोविड को ध्यान में रखते हुए अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे (lease deed to free hold lease deeds online) जारी करने की सर्विस को भी ऑनलाइन किया है. इससे राज्य सरकार की ओर से जारी महामारी सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा-निर्देश की पालना भी होगी और अभियान को भी गति मिलेगी.

कोविड गाइडलाइन को देखते हुए जेडीए में ऑनलाइन सर्विसेज में इजाफा किया गया है. दूसरी लहर के दौरान सबडिवीजन री-कॉन्स्टिट्यूशन की सर्विस जोड़ी गई थी और अब तीसरी लहर के दौरान लीज होल्ड से फ्रीहोल्ड पट्टा बनाने की सर्विस जोड़ी गई है. इसमें 90ए, 54ए का पट्टा, नक्शे अप्रूवल के लिए बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम, वन टाइम लीज सर्टिफिकेट, नाम ट्रांसफर जैसी सेवाएं जेडीए वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. ऐसे में जो भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते हैं, उन्हें नागरिक सेवा केंद्र में कंट्रोल रूम से प्रोसेस किया जाता है.

पढ़ें: Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan: फ्री होल्ड पट्टे के लिए मूल संपत्तिधारकों को आवेदन करने पर समाचार पत्र में नहीं जारी करनी होगी आपत्ति सूचना

जेडीसी ने बताया कि जेडीए का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आवेदकों के प्रकरण ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से डिस्पोज करें. चूंकि अभी फिजिकल शिविर रोके गए हैं, लेकिन जो भी एप्लीकेशन प्राप्त हुई हैं उन्हें डिस्पोज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 25 हजार से ज्यादा पट्टे जारी किए जा चुके हैं. हर दिन प्राप्त होने वाली 150 से 200 एप्लीकेशन का टाइम बाउंड मैनर में डिस्पोज कर पट्टे जारी किए जा रहे हैं.

पढ़ें: अकृषि भूमि पर फ्री होल्ड पट्टे को लेकर प्राधिकरण और न्यास में लागू होंगे नगर पालिका के नियम

आपको बता दें कि पूर्व में जारी लीज होल्ड से फ्री होल्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. साथ ही पंजीकृत विक्रय पत्र/हस्तांतरण के आधार पर, उपविभाजन और पुनर्गठन के आधार पर भी फ्री होल्ड पट्टा ले सकते हैं. राज्य सरकार ने फ्री होल्ड पट्टा लेने के दौरान बकाया लीज राशि पर 60 प्रतिशत की छूट दी है. साथ ही दो वर्ष की अतिरिक्त लीज राशि जमा करवाकर फ्री होल्ड पट्टा प्राप्त कर सकते हैं. राज्य सरकार की ओर से दी गई सभी छूट 30 मार्च तक लागू रहेंगी. सभी पट्टों पर स्टाम्प शुल्क 500 रुपए होगा.

जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में अब तक 25 हजार से ज्यादा पट्टे बांट चुके जेडीए ने शिविरों को भले ही स्थगित कर दिया हो, लेकिन ऑनलाइन सर्विस के जरिए अभियान को गति देने का प्रयास किया जा रहा है. कोविड को ध्यान में रखते हुए अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे (lease deed to free hold lease deeds online) जारी करने की सर्विस को भी ऑनलाइन किया है. इससे राज्य सरकार की ओर से जारी महामारी सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा-निर्देश की पालना भी होगी और अभियान को भी गति मिलेगी.

कोविड गाइडलाइन को देखते हुए जेडीए में ऑनलाइन सर्विसेज में इजाफा किया गया है. दूसरी लहर के दौरान सबडिवीजन री-कॉन्स्टिट्यूशन की सर्विस जोड़ी गई थी और अब तीसरी लहर के दौरान लीज होल्ड से फ्रीहोल्ड पट्टा बनाने की सर्विस जोड़ी गई है. इसमें 90ए, 54ए का पट्टा, नक्शे अप्रूवल के लिए बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम, वन टाइम लीज सर्टिफिकेट, नाम ट्रांसफर जैसी सेवाएं जेडीए वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं. ऐसे में जो भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते हैं, उन्हें नागरिक सेवा केंद्र में कंट्रोल रूम से प्रोसेस किया जाता है.

पढ़ें: Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan: फ्री होल्ड पट्टे के लिए मूल संपत्तिधारकों को आवेदन करने पर समाचार पत्र में नहीं जारी करनी होगी आपत्ति सूचना

जेडीसी ने बताया कि जेडीए का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा आवेदकों के प्रकरण ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से डिस्पोज करें. चूंकि अभी फिजिकल शिविर रोके गए हैं, लेकिन जो भी एप्लीकेशन प्राप्त हुई हैं उन्हें डिस्पोज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 25 हजार से ज्यादा पट्टे जारी किए जा चुके हैं. हर दिन प्राप्त होने वाली 150 से 200 एप्लीकेशन का टाइम बाउंड मैनर में डिस्पोज कर पट्टे जारी किए जा रहे हैं.

पढ़ें: अकृषि भूमि पर फ्री होल्ड पट्टे को लेकर प्राधिकरण और न्यास में लागू होंगे नगर पालिका के नियम

आपको बता दें कि पूर्व में जारी लीज होल्ड से फ्री होल्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. साथ ही पंजीकृत विक्रय पत्र/हस्तांतरण के आधार पर, उपविभाजन और पुनर्गठन के आधार पर भी फ्री होल्ड पट्टा ले सकते हैं. राज्य सरकार ने फ्री होल्ड पट्टा लेने के दौरान बकाया लीज राशि पर 60 प्रतिशत की छूट दी है. साथ ही दो वर्ष की अतिरिक्त लीज राशि जमा करवाकर फ्री होल्ड पट्टा प्राप्त कर सकते हैं. राज्य सरकार की ओर से दी गई सभी छूट 30 मार्च तक लागू रहेंगी. सभी पट्टों पर स्टाम्प शुल्क 500 रुपए होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.