जयपुर. देश भर में कांग्रेस पार्टी की ओर से हाल ही में लोकसभा से पास तीन कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध कर रही है. कांग्रेस पार्टी की ओर से 2 अक्टूबर से एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत पूरे देश से दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर इन बिलों के खिलाफ करवाकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रमुख नेता राष्ट्रपति को सौंपेंगे.
कार्यालय के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुमताज मसीह ने बताया कि राजस्थान में भी हर विधानसभा से पांच हजार हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके तहत प्रदेश से 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर करवाकर एआईसीसी के पास आए हैं. जहां से वे राष्ट्रपति के पास ज्ञापन के तौर पर पहुंचेंगे. लेकिन राजस्थान में इन कृषि कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में कांग्रेस पार्टी को राजस्थान में अपने टारगेट से कहीं ज्यादा हस्ताक्षर इन कृषि बिलों के खिलाफ मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक कालीचरण सराफ कोरोना पॉजिटिव
हालांकि पहले हस्ताक्षर अभियान के तहत 14 नवंबर को राष्ट्रपति को यह 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षरों का ज्ञापन कांग्रेस को सौंपना था. लेकिन 14 नवंबर को दिवाली होने के चलते अब यह हस्ताक्षर का ज्ञापन 19 नवंबर को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी राष्ट्रपति को सौंपेंगी.