जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान का भले ही पटाक्षेप हो गया हो, लेकिन इस घमासान में सियासी फायदे की आस लगाए बैठे भाजपा नेताओं को जरूर धक्का लगा है.
हालांकि, अब अपने बयानों में भाजपा नेता इस पूरी पटकथा, निर्माता मुख्यमंत्री को और इसके नायक और खलनायक कांग्रेस नेताओं को बता रहे हैं. उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के अनुसार जहां कांग्रेस नेताओं में रजामंदी हो गई हो, लेकिन प्रदेश की जनता इनसे रजामंद नहीं है. कांग्रेस नेताओं की आपसी लड़ाई में प्रदेश की जनता ही पिस रही है.
पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: बागी विधायकों की वापसी के बाद केस से हाथ पीछे खींच सकती है गहलोत सरकार
राठौड़ ने एक बयान जारी कर यह भी कहा कि, भाजपा विपक्ष के नाते हर मोर्चे पर प्रदेश सरकार की विफलताओं का विरोध करेगी और आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार के चूल्हे हिला दिए जाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह कांग्रेस के भीतर चल रहे अंतर्द्वंद के चलते प्रदेश जनता को भुला दिया गया है, उसका हिसाब बीजेपी प्रदेश सरकार से लेगी और जनता भी आने वाले दिनों में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.
पढ़ें- गहलोत-पायलट के बीच सुलह तो हुई लेकिन समाधान अभी बाकी, आज लौटेंगे सभी बागी
जानकारी के लिए बता दें, राजस्थान में पिछले 32 दिन से जारी सियासी संकट पर सोमवार शाम होते-होते तब विराम लग गया, जब कांग्रेस आलाकमान के समक्ष सचिन पायलट की सुलह की तस्वीर सामने आई. पायलट ने अपनी बगावत को आत्मसम्मान की लड़ाई बताते हुए सुलह की बात कही. अब आज पायलट सहित सभी बागी विधायक जयपुर लौटेंगे.