जयपुर. वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन से करीब हर क्षेत्र का कार्य प्रभावित हुआ है. खासतौर पर इस अवधि में शैक्षणिक कार्य ज्यादा प्रभावित ना हो, इसके लिए सरकारी स्तर पर भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने की पहल की गई है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने ऑनलाइन क्लासेस को लेकर सरकार की पहल का स्वागत तो किया है, साथ ही कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं. खासतौर पर इस व्यवस्था के लिए सभी क्षेत्रों में इंटरनेट की व्यवस्था सुगम बनाने का सुझाव दिया है.
पढ़ें: निलंबित पुलिसकर्मियों को बहाल करने के मामले में पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने जताई आपत्ति
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आज प्रदेश में ऐसे कई स्थान हैं, जहां इंटरनेट की व्यवस्था समुचित नहीं है. ऐसे में प्रदेश सरकार और इंटरनेट प्रदाता कंपनियों को इस ओर विशेष ध्यान देना होगा, जिससे हर स्टूडेंट को प्रॉपर इंटरनेट की सुविधा मिल सके. कटारिया ने प्रदेश सरकार से अपील की है कि जिन सेंटर्स के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जाएगी, वहां भी प्रॉपर इंटरनेट की व्यवस्था सुचारू कराएं.